रक्तदान करने वाला रक्तदाता मानवता का सही मायनों में सच्चा सेवक
टीम एक्शन इंडिया
सोनीपत: विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा शुक्रवार को हैबीटेट क्लब में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ बतौर मुख्यातिथ डिप्टी सीएमओ तरूण यादव ने किया। डिप्टी सीएमओ ने रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर उन्होंने रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया।
डिप्टी सीएमओ तरूण यादव ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान करना चाहिए। जिस प्रकार आक्सीजन शरीर के लिए आवश्यक है, इसी रूप में रक्त भी शरीर के लिए आवश्यक है। रक्तदान करने वाला रक्तदाता सही मायनों में मानवता का एक सच्चा सेवक होता है क्योंकि रक्तदान करने से किसी व्यक्ति को नया जीवन मिलता है। एक रक्तदाता 4 मरीजों की जिन्दगी बचा सकता है।
इस दौरान रैडक्रॉस सोसायटी से डीटीओ संजय कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि जिला रैडक्रास सोसायटी द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि नियमित रक्तदान करने से रक्तदाता कई प्रकार की बिमारियों से बच सकता है।
रक्तदान करने के लिए तथा कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। उन्होंने बताया कि आज रक्तदान शिविर के दौरान रक्तदाताओं ने 36 यूनिट रक्तदान किया, जिसमें 16 रक्तदाता ऐसे थे जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया। इस दौरान उन्होंने रक्तदाताओं को प्राथमिकता चिकित्सा सहायता के बारे में भी जागरूक किया। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को आगे भी रक्तदान करने की शपथ दिलाई गई।