हरियाणा

गौशालाओं में रहने वाले पशुओं की तैयार होगी रिपोर्ट

टीम एक्शन इंडिया
फतेहाबाद: अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी ने पशुपालन विभाग के उप निदेशक को निर्देश दिए कि वे सभी गौशालाओं की सर्वे रिपोर्ट तैयार करें कि किस गौशाला में कितने पशु रह रहे हैं और उसमें कितना स्थान खाली है, इसकी विस्तृत रिपोर्ट पुलिस विभाग को भी दी जाए, ताकि पुलिस द्वारा अवैध तस्करी द्वारा पकड़े गए पशुओं को फोरी तौर पर इन गौशालाओं में रखा जा सके। उन्होंने कहा कि पशु क्रूरता बारे लोगों को भी जानकारी होनी चाहिए। पुलिस विभाग और समिति सदस्यों के लिए भी जागरूकता शिविर आयोजित किए जाए।

एडीसी राहुल मोदी गुरुवार को अपने कार्यालय में पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक ले रहे थे। बैठक में बड़ोपल में बनाए जाने वाले पशु आश्रय (इनफर्मरी) के बजट बारे चर्चा हुई। इस पशु आश्रय के लिए सरकार से बजट मांगने पर विचार हुआ। उसके उपरांत उसमें किस प्रकार की सुविधाएं हो, इस पर विचार विमर्श किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त ने पुलिस विभाग और पशुपालन विभाग के अधिकारियों से यह भी कहा कि जिला में किसी भी प्रकार की पशु क्रूरता व तस्करी नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि जानवर अपनी भावनाओं को प्रकट करने में असमर्थ होते हैं, तो यह इंसान का कर्तव्य है कि अपने समकक्ष जीवन यापन करने वाले जानवरों का ध्यान रखें। बैठक में आवारा कुतों द्वारा वन्य जीवों को नुकसान पहुंचाए जाने पर भी विचार विमर्श हुआ।

तथा पशुपालन विभाग को निर्देश दिए कि उनका उचित समाधान किया जाए। बैठक में जिप सीईओ सुरेश कुमार, सीपीसीए के वाइस चेयरमैन विनोद कड़वासरा, डीडीपीओ रवींद्र दलाल, डीडीएएच डॉ. सुखविंद्र सिंह, डीईओ संगीता बिश्नोई, समिति सदस्य आत्मा राम, डॉ. रवींद्र भाम्भू, डॉ. प्रदीप पुनिया, नवजोत सिंह ढिल्लों, एसपीओ ऋषिकेश सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button