हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की एक अनूठी पहल: शर्मा
टीम एक्शन इंडिया
कश्मीर ठाकुर
बिलासपुर :महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए राज्य सहकारी बैंक विभिन्न योजनाएं पर फोकस है। इसी के चलते सशक्त महिला ऋण योजना हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की एक पहल है।सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खु सरकार का महिलाओं को उनके उद्यमशीलता के सपनों को आगे बढ़ाने, आजीविका गतिविधियों में संलग्न होने, उनकी दिन-प्रतिदिन की जरूरतों को पूरा करने और उनके परिवारों के उत्थान के लिए कोलैटरल फ्री (बिना गारंटी) ऋण प्रदान कर रही है ।
एजुकेशन लोन , सपनों का संचय योजना में व महिला सशकत ऋण योजना में 21000 रुपय के 15 महीने में वापस करने के उपरांत 51 हजार ऋण ,इसे भी यदि समय रहते वापिस कर दिया तो उन्हें पुन:1,01,00 0.ह्ल ऋण लेने के पात्र होंगे। यह बात राज्य सहकारी बैंक के निदेशक मंडल सदस्य सुनील शर्मा ने हाल ही धार टटोह में खुले नए बैंक के निरीक्षण के दौरान उपस्थित महिलाओं को बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कही।
सुनील शर्मा ने अपने सदर विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान कहा कि प्रदेश में खुले 25 बैंकों में धार – टटोह बैंक डिपॉजिट ,ऋण वितरण ,न्यू ओपन अकाउंट के अलावा आमजन तक विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने में प्रथम रहा है। इस सहयोग के लिए उन्होंने धार टटोह के अलावा समस्त क्षेत्रवासी का आभार प्रकट किया। इसके लिए उन्होंने मौके पर आगे को सिरमौर में भव्य सम्मान समारोह में सम्मानित हो रहे शाखा के प्रबंधक राजीव शर्मा को भी बधाई दी ।
निदेशक मंडल सदस्य सुनील शर्मा ने कहा कि महिलाओं को स्वरोजगार और आजीविका गतिविधियों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर यह योजनाएं महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण में योगदान देगी और उन्हें वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनने और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाने में सहायक सिद्ध होगी।
योजना पात्र महिलाओं को आसानी से ऋण प्रदान करने के उद्देश्य से तैयार की गई है। योजना में मार्जिन मनी की आवश्यकता नहीं है और आवेदन प्रक्रिया भी सरल है। बैंक की इस नई पहल के माध्यम से ऋणी महिलाएं आत्मविश्वासी व आत्मनिर्भर बनेंगी और राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में सार्थक योगदान देंगी।
उन्होंने कहा कि यह योजना समय पर पुनर्भुगतान करने पर पुरस्कृत करने और ऋणी महिलाओं को समय पर ऋण राशि चुकाने के लिए प्रोत्साहित करने पर भी केंद्रित है।