
हिमाचल के हस्तशिल्प-हथकरघा उत्पाद ‘हिमक्राफ्ट ब्रांड’ के नाम से बिकेंगे, CM सुक्खू ने की ‘हिमक्राफ्ट कॉर्पोरेशन’ की घोषणा
शिमला: राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में एक कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस मौके पर उन्होंने हिमाचल प्रदेश राज्य हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम लिमिटेड का नाम ‘हिमक्राफ्ट कॉर्पोरेशन’ करने की घोषणा की. उन्होंने कहा इस रीब्रॉडिंग का उद्देश्य निगम के कार्य को विस्तार प्रदान करना और बाजार में एक विशिष्ट ब्रांड के रूप में उत्पादों को बढ़ावा प्रदान करना है.
मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार हथकरघा एवं हस्तशिल्प के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करते हुए तीन श्रेणियों में राज्य स्तरीय पुरस्कार शुरू करने पर विचार कर रही है. इस पहल का उद्देश्य राज्य के पारंपरिक शिल्प में उत्कृष्ट हुनर की पहचान कर प्रोत्साहन प्रदान करना है.
सीएम सुक्खू ने लोगों से परिवर्तन की इस प्रक्रिया में सहयोग करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा राज्य में आर्थिक संकट के लिए पूर्व सरकार एवं उनकी नीतियां जिम्मेवार हैं. वर्तमान सरकार राज्य को आत्मनिर्भर बनाने और कर्ज पर निर्भरता कम करने की दिशा में कार्य कर रही है. उन्होंने कहा आगामी चार वर्षों में प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा और अगले 10 सालों में हिमाचल देश का सबसे समृद्ध राज्य बनकर उभरेगा.
सीएम ने राज्य में हाल ही में प्राकृतिक आपदा के कारण 8 से 10 हजार करोड़ रुपये के अनुमानित नुकसान और पर्यटन क्षेत्र में इसके प्रतिकूल प्रभाव पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने प्रदेशवासियों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार स्थिति सामान्य करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. सरकार क्षतिग्रस्त सड़कों के बावजूद किसानों के सेब और सब्जियों जैसे उत्पादों को परिवहन सुविधा प्रदान कर, इन्हें समयबद्ध बाजार तक पहुंचाने की दिशा में कार्य कर रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी आमूल-चूल परिवर्तन की दिशा में आगे बढ़ रही है. प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोले जा रहे हैं. ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के कौशल में वृद्धि की जा सके. इसके साथ ही स्वास्थ्य क्षेत्र में आधुनिक तकनीक का समावेश किया जा रहा है और सभी मेडिकल में चरणबद्ध तरीके से रोबोटिक सर्जरी शुरू की जा रही है. इससे पहले, मुख्यमंत्री ने शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर हथकरघा एवं हस्तशिल्प पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. इस अवसर पर गेयटी थिएटर में पारंपरिक और आधुनिक परिधानों में फैशन शो का भी आयोजन किया गया.
वहीं, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा प्रदेश के उच्च गुणवत्ता वाले ऊनी उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं, जिनकी देश और विदेशों में भारी मांग है. उन्होंने कहा राज्य सरकार प्रदेश के पारंपरिक व्यंजनों, संस्कृति और हथकरघा को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में इस दिशा में प्रभावी कदम उठाए गए हैं. उन्होंने कहा हिमाचल हथकरघा उत्पादों को एक ब्रांड के रूप में बढ़ावा देने पर विशेष बल दिया जा रहा है और हिमक्राफ्ट नाम से एक नया लोगो भी जारी किया गया है.