नूंह में मोबाइल चोरी को लेकर हुए झगड़े में युवक की मौत, परिजनों ने कहा- आरोपियों ने घर बुलाकर पीटा
नूंह: मोबाईल चोरी का आरोप लगाते हुए नूंह जिले के गांव तेड में कुछ लोगों ने एक युवक का अपहरण कर लिया. उसके बाद युवक को जंगल में ले जाकर कथित तौर पर उसकी पिटाई की गई. बाद में उसे घर में बंधक बनाकर उसके परिजनों को भी बुला लिया गया. आरोपियों ने कहा कि उनके पास चोरी का वीडियो भी है. जब पीड़ित परिवार के लोग आरोपियों के घर पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई. बताया जा रहा है कि मारपीट में 26 साल के सेकुल पुत्र आजाद को गंभीर चोटें आई. उसे इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती किया गया, जहां 20 जुलाई को उसकी मौत हो गई.
ये घटना 16 जुलाई शाम की है. पिनगवां पुलिस ने शाहिद की शिकायत पर जमील, तारीफ, तसलीम, उस्मान, आरिफ, मौसिम, आमिर, इमरान, सादिक के अलावा 7-8 अन्य लोगों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़ित शाहिद ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि 16 जुलाई को आरोपी तसलीम व मोसिम उसके लड़के साहिल को जबरदस्ती उठाकर जंगल में ले गए. जहां आरोपियों ने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की और साहिल के ऊपर मोबाईल फोन चोरी करने का झूठा आरोप लगाकर उसको जान से मारने की धमकी दी.
आरोपियों ने दबाव देकर अपने फोन से उसका वीडियो बना लिया. आरोपियों ने उससे जबरदस्ती मोबाइल चोरी करने की बात कबूल करवाई. इसके बाद आरोपी साहिल को अपने घर ले गए और हमें फोन करके सूचना दी कि तुम्हारे लड़के ने हमारा फोन चुराया है जिसका हमारे पास वीडियो है. शाहिद ने पुलिस मे दी शिकायत में कहा है कि वह और उसका चचेरा भाई सेकुल आरोपियों के घर करीब शाम 6 बजे पहुंचे. आरोपी पहले से ही अपने-अपने हाथों में लाठी, डंडा, सरिया और फरसा वगैरा लेकर खड़े हुए थे. जिन्होने उनके पहुंचते ही मारपीट शुरू कर दी.
मारपीट में सेकुल गंभीर रूप से घायल हो गया. 20 जुलाई को सेकुल की रोहतक पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई. जब इस बारे में गंडास थाना प्रभारी पिनगवां राजबीर सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मौत की खबर पुलिस को मिल चुकी है. शिकायतकर्ताओं ने मोबाइल चोरी का झूठा आरोप लगाकर पिटाई की बात की है. शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. जल्द ही हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.