
पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आया बाइक सवार युवक, दर्दनाक मौत
सिरमौर। जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र में एनएच-707 पर पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक युवक की जान चली गई है। मृतक की पहचान माया राम (23) पुत्र सुंदर सिंह, गांव माशू पो.ओ जामना, तहसील कमरऊ के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। साथ ही मामले की आगामी जाँच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, मायाराम अपनी बाइक पर सवार होकर अपने जीजा के घर रोनहाट जा रहा था। उसके जीजा उससे आगे अपनी गाड़ी में जा रहा था।
इस दौरान गंगटोली से थोड़ा आगे अचानक पत्थर गिरा और युवक के सिर और आंख पर लगा। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना के बाद युवक को घायल अवस्था में शिलाई अस्पताल लाया गया, यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्स्कों ने युवक को रेफर कर दिया। परन्तु पांवटा लाते हुए युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बता दें आज-कल क्षेत्र में एनएच निर्माण कार्य चल रहा है। कई जगह बेतरतीब काम होने से डेंजर प्वाइंट बन गए है और लगातार पत्थर गिरते रहते हैं। एनएच के कर्मियों ने गाड़ियों को रोका हुआ था और जैसे ही जाम खोला तो गंगटोली से थोड़ा आगे अचानक पत्थर गिरने से यह हादसा पेश आ गया। डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।




