आप का आरोप, राउज एवेन्यू कोर्ट में पुलिस ने किया मनीष सिसोदिया से दुर्व्यवहार
नई दिल्ली।: राउस एवेन्यू कोर्ट में मंगलवार को पेशी पर आए दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ एक पुलिस अधिकारी ने कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया . कोर्ट परिसर में पहले से मौजूद मीडिया ने केंद्र सरकार के अध्यादेश पर मनीष सिसोदिया से सवाल पूछा तो पुलिस ने उन्हें बोलने से रोकने की कोशिश की.
जब मनीष सिसोदिया मीडिया के सवालों का जवाब देने लगे, तब दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने उनकी गर्दन पकड़ कर जबरन कोर्ट रूम में डाल दिया. पुलिस अधिकारी के इस दुर्व्यवहार पर आम आदमी पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताई है और इसके लिए भाजपा की केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताया है.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर “पुलिस के इस दुर्व्यवहार पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने प्रश्न किया कि क्या पुलिस को इस तरह मनीष के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है? वहीं, दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने मनीष सिसोदिया के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पुलिस अधिकारी को तत्काल सस्पेंड करने की मांग की है.
राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पुलिस गुंडागर्दी चरम पर है. मनीष सिसोदिया की गर्दन पकड़ कर खींचता हुआ ये पुलिस अधिकारी अपने आका को खुश करने के चक्कर में भूल गया की न्यायालय इसकी नौकरी भी ले सकता है. न्यायालय इस घटना का संज्ञान ले. मोदी जी आपकी तानाशाही पूरा देश देख रहा है.’’
‘आप’ के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने ट्वीट कर कहा, भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा नियंत्रित दिल्ली पुलिस भारत के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री के साथ ऐसा व्यवहार करती है? हम इस मारपीट की घोर निंदा करते हैं. देश इसे देख रहा है.’’
‘आप’ की वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री आतिशी ने ट्वीट कर कहा, “राउज एवेन्यू कोर्ट में इस पुलिस कर्मी द्वारा मनीष जी के साथ किया गया दुर्व्यवहार चौंकाने वाला है. दिल्ली पुलिस को उन्हें तुरंत सस्पेंड करना चाहिए.’’
इसी कड़ी में ‘आप’ के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि क्या पुलिस को इस तरह मनीष सिसोदिया के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए किसी ने कहा है? दिल्ली पुलिस को इस अफसर को तुरंत सस्पेंड करना चाहिए.
देश के सबसे बेहतर शिक्षा मंत्री मनीष के साथ ऐसा दुर्व्यवहार देश कभी नहीं भूलेगा. भगवान कृष्ण ने दुर्योधन और मामा शकुनी के अहंकार को चूर-चूर किया था. आज के दुर्योधन और मामा शकुनी के अहंकार को भी भगवान कृष्ण अवश्य चूर-चूर करेंगे, यह हमारा विश्वास हैं. 2024 के चुनाव में महाभारत के लिए जमीन तैयार हो रहीं हैं और भगवान कृष्ण के आशीर्वाद से यह चुनाव भाजपा के अहंकार का अंत करेगा.
अंत में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘‘यह शर्मनाक है और अस्वीकार्य व्यवहार है. देश के सबसे अच्छे शिक्षा मंत्री के साथ किया प्रकार का व्यवहार किया जा रहा है?’’