कुट्टु का आटा खाने से करीब 300 लोग हुए बीमार
टीम एक्शन इंडिया/ सोनीपत/संजीव कौशिक
सोनीपत में कुट्टू का आटा खाने से 300 से ज्यादा लोग बीमार पड़ने पर हड़कंप मच गया। शहर के निजी और सरकारी अस्पताल में देर शाम तक मरीजों के पहुंचने का सिलसिल जारी रहा। बृहस्पविार सुबह मीडिया में खबर आने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। नागरिक अस्पताल में अलग से तीन चिकित्सक आपातकालीन कक्ष में तैनात किए गए। साथ ही कक्ष में बने वार्ड में भर्ती मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। मुख्यमंत्री के उड़न दस्ते व खाद्य सुरक्षा विभाग की तरफ से दुकानों पर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्टरी में छापेमारी करते हुए आटे सहित अन्य व्रत में प्रयोग होने वाली साम्रगी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे है। जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। वहीं जिला प्रशासन की तरफ से मामले को लेकर कमेटी का गठन किया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के आदेश दिए गए है।
बता दें कि सोनीपत में नवरात्रें के पहले व्रत रखने वालों की देर शाम बीमार होने का सिलसिला शुरू हो गया। देखते ही देखते रात भर अस्पतालों में मरीजों की लंबी लाइनें व भीड़ जमा होने लगी। अस्पताल में पहुुंचने वाले मरीजों ने देर शाम पूजा-अर्चना करने के बाद खाने में कुट्टु के आटे व साबूतदाने सहित अन्य पदार्थो के सेवन करने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी। बृहस्पविार सुबह तक अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों का आकड़ा 100 के पार हो गया। वहीं निजी अस्पतालों में भी ऐसे की मरीजों की संख्या ने शतक जमा दिया। मामले को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से कमेटी को गठित किया है। जो नवरात्रों में दुकानों पर मिलने वाली व्रत की सामग्री को चेक करने व मामले में नजर रखने का काम करेगी। गठित समिति में नगराधीश, संयुक्त आयुक्त नगर निगम, सिविल सर्जन, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी तथा संबंधित थाना प्रभारियों को शामिल किया गया है। इसके अलावा उपमण्डल स्तर पर गठित समितियों में संबंधित एसडीएम, संबंधित नगर पालिका/नगर परिषद सचिव, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि, जिला खाद्य सुरक्षा विभाग के प्रतिनिधि तथा संबंधित थाना प्रबंधक शामिल रहेगें। बृहस्पतिवार को सरकारी अवकाश होने के चलते नागरिक अस्पताल में ओपीडी सेवाएं बंद रहती थी। मामला मीडिया में उजागर होने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हलचल पैदा हो गई।