
नई दिल्ली। दिल्ली के मालवीय नगर में लड़की पर किसी शख्स ने रॉड से हमला कर दिया। लड़की की हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक कॉलेज के बाहर लड़की के ऊपर रॉड से हमला किया गया, जिसमें उसकी मौत हो गई। शव के पास से पुलिस को रोड भी वरामद हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।