फ्लाइट में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, गिरफ्तारी के बाद आरोपी प्रोफेसर को मिली जमानत
मुंबई: दिल्ली से मुंबई जा रही इंडिगो फ्लाइट में एक महिला डॉक्टर का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के आरोप में महाराष्ट्र पुलिस ने बुधवार को एक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया. आरोपी प्रोफेसर रोहित श्रीवास्तव को कोर्ट में पेश किया गया. सहारा एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय गोविलकर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि अदालत ने श्रीवास्तव को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा. लेकिन बाद में उसने जमानत ले ली.
24 साल की एक महिला डॉक्टर ने 47 साल के प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महिला डॉक्टर की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. यह घटना बुधवार को इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में हुई. आरोपी प्रोफेसर रोहित श्रीवास्तव (उम्र 47) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया गया.
सहारा पुलिस के मुताबिक, पटना का रहने वाला आरोपी रोहित श्रीवास्तव और शिकायतकर्ता महिला की सीट अगल-बगल थी. बुधवार, 26 जुलाई को सुबह 5:30 बजे फ्लाइट दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हुई. हालांकि, सहारा पुलिस ने जानकारी दी है कि मुंबई में विमान लैंड करने से पहले आरोपी ने महिला के साथ छेड़छाड़ की. साथ ही शिकायतकर्ता महिला ने अपने बयान में बताया है कि आरोपी ने उसे गलत इरादे से टच किया.
शिकायतकर्ता महिला को बगल में बैठे व्यक्ति द्वारा बुरी तरह से टच करने का अहसास होने पर महिला ने इसका विरोध किया. इसके बाद उनके बीच बहस शुरू हो गई. विवाद बढ़ने के बाद फ्लाइट क्रू ने विवाद सुलझाने की कोशिश की. बाद में विमान के उतरने पर एयरपोर्ट अधिकारी दोनों को सहारा पुलिस स्टेशन ले गए. फिर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई.
इस महिला का बयान भी थाने में दर्ज किया गया है. आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 354 और 354 ‘ए’ के तहत मामला दर्ज किया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संजय गोविलकर ने यह भी बताया कि शिकायत दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया. फिर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस बीच आरोपी को जमानत मिल गई. अभी तक इंडिगो की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है.