Select Page

राजीव जैन के जन्मोत्सव को कार्यकर्ताओं ने मनाया सेवा दिवस

राजीव जैन के जन्मोत्सव को कार्यकर्ताओं ने मनाया सेवा दिवस

सोनीपत/टीम एक्शन इंडिया

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन के जन्मदिवस को उनके कार्यकर्ताओं व आमजनमानस ने सेवा दिवस के रूप में मनाया। इसके लिए पूर्व मीडिया सलाहकार जैन ने सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनसेवा के लिए राजनीति से बड़ा कोई मंच नहीं और लोगों की सेवा से बढकर कोई परोपकार भी नहीं है। रविवार का दिन पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन को समर्पित नजर आया। अवसर था, उनके जन्मोत्सव का, जिसने लोगों में एक अलग ही उत्साह का संचार किया। दर्जनभर स्थानों पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए लोगों ने उनकी लंबी आयु की कामना की। शुरूआत उनके कैंप कार्यालय से हुई, जिसके बाद उन्होंने जन सम्मान वैल्फेयर सोसायटी गूगा मंदिर कालूपुर में नि:शुल्क कोचिंग सेंटर को लोकार्पित करते हुए केक काटकर लोगों के साथ जन्मदिवस मनाया। इसके उपरांत पूर्व मीडिया सलाहकार ककरोई रोड स्थित वाल्मीकि मंदिर में आयोजित उनके जन्मोत्सव समारोह में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने विश्वकर्मा धर्मशाला ककरोई रोड में आयोजित नेत्र जांच एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ किया, जिसमें 200 से अधिक लोगों ने अपनी नेत्र व स्वास्थ्य जांच करवाई। वे दयालदास चैरिटेबल ट्रस्ट लैब के लोकार्पण समारोह में तथा श्री सुंदरकांड यज्ञ समिति के तत्वावधान में आयोजित अन्न वितरण समारोह में भी शामिल हुए। इनके अलावा पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन का जन्मदिवस समारोह ऋषि कालोनी, जीवन नगर व वैस्ट रामनगर स्थित कबीर मंदिर एवं धर्मशाला तथा रिलायंस टावर के निकट धोबीवाड़ा और मुरथल अड्डद्दा स्थित जेनेक्स जिम में आयोजित किया गया। सभी कार्यक्रमों में शामिल हुए श्री जैन ने कार्यकतार्ओं तथा आम जनमानस का विशेष आभार प्रकट करते हुए कहा कि लोगों का प्यार और विश्वास ही उनकी असली पूंजी है। जनसेवा ही उनका मुख्य उद्देश्य है, जिसके लिए वे सदैव समर्पित रहते हैं। पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि आज के दिन लोगों ने समाज सेवा के कार्य प्रमुखता से किये है, जिनमें स्वास्थ्य जांच शिविर तथा नि:शुल्क कोचिंग सेंटर की स्थापना विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। यह उनके लिए गौरवान्वित क्षण हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता तथा गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे, जिन्होंने श्री जैन को केक खिलाकर बधाई दी। इनमें मुख्य रूप से दिनेश छिक्कारा, नीटू वाल्मीकि, सुरेश कथूरिया, प्रवीण वर्मा, संदीप, अमित शोनक, आर्यन, हर्ष कथूरिया, मीनू सैनी, संजीव वलेचा, रेखा गर्ग आदि सैंकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे।

Latest News

Advertisement

Advertisement