अनुपम खेर की फिल्म ‘द सिग्नेचर’ के पोस्टर का हुआ अनावरण
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की आगामी फिल्म ‘द सिग्नेचर’ इन दिनों चर्चा में है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और ये रिलीज के लिए बिलकुल तैयार है। इस बीच सोमवार को मेकर्स ने फिल्म के पोस्टर का अनावरण किया है, जिसकी कुछ तस्वीरें व वीडियो अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा भी किए हैं। इस दौरान अनुपम खेर के साथ फिल्म के निर्देशक व निर्माता भी मौजूद थे।
वहीं फिल्म के पोस्टर में अनुपम साधारण सी शर्ट पैंट पहने हुए हैं। उन्होंने अपने एक हाथ से कंधे पर टंगा हुआ झोला पकड़ा हुआ है, तो वहीं उनके दूसरे हाथ में छाता है।
उल्लेखनीय है कि ‘द सिग्नेचर’ में अनुपम खेर के साथ महिमा चौधरी , अभिनेता रणवीर शौरी, अन्नू कपूर और मनोज जोशी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे । केसी बोकाडिया निर्मित फिल्म ‘द सिग्नेचर’ का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विजेता गजेंद्र अहिरे ने किया हैं।