गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब मेंरात्रि विश्राम के बाद आगे रवाना होगा जत्था
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: देशभर में सिखों के पांच तख्तों के दर्शन के लिए तख्त श्री हजूर साहिब, श्री नांदेड़ साहिब से रवाना हुआ 1300 सिखों का जत्था दिल्ली के गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब पहुँचा। कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह काल् ाका और महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों ने जत्थे और इसकी अगुवाई करने वाले सिखों को गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में सिरोपा देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर सरदार कालका और सरदार काहलों ने बताया कि यह जत्था तख्त श्री हजूर साहिब, श्री नांदेड़ साहिब से रवाना हुआ है और तख्त श्री पटना साहिब के दर्शन के बाद दिल्ली के गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब पहुँचा है, जहां से अगले पड़ाव के लिए पंजाब रवाना होगा। जत्था पंजाब में तख्त श्री दमदमा साहिब तलवंडी, तख्त श्री केसगढ़ साहिब, और श्री अकाल तख्त साहिब के दर्शन के लिए रवाना होगा।
उन्होंने कहा कि इस यात्रा के लिए भाई गुरमीत सिंह, मीत ग्रंथी श्री हजूर साहिब, भाई रविंदर सिंह बुंगाई, अध्यक्ष शहीद बाबा भुजंग सिंह ट्रस्ट हजूर साहिब विशेष रूप से बधाई के पात्र हैं जिन्होंने इस यात्रा का आयोजन किया है। उन्होंने बताया कि इस यात्रा की समाप्ति 4 सितंबर को होनी है। उन्होंने कहा कि संगतें भाग्यशाली हैं जिन्हें पांचों तख्तों के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि बड़ी बात यह है कि तख्त श्री हजूर साहिब की मयार्दा के अनुसार श्री गुरु ग्रंथ साहिब का स्वरूप लेकर ही जत्था के साथ यात्रा हो रही है।