
AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने किया ऐलान, नौ विधासभाओं से चुनाव लड़ेगी पार्टी
हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनकी पार्टी 30 नवंबर को होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नौ निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारेगी और इस चुनाव में हिस्सा लेगी.
ओवैसी के छोटे भाई और विधायक अकबरुद्दीन चंद्रायनगुट्टा सीट से चुनाव लड़ेंगे. हैदराबाद के सांसद ने कहा कि उन्होंने पहले ही लोगों से अपील की है कि वे जहां भी एआईएमआईएम उम्मीदवार चुनाव लड़ें, उन्हें वोट दें और बाकी सीटों पर बीआरएस को वोट दें.
उन्होंने कहा कि ‘कमलनाथ ने साबित कर दिया है कि बाबरी मस्जिद के विध्वंस में कांग्रेस ने बीजेपी और RSS के बराबर भूमिका निभाई थी. कांग्रेस और बीजेपी दोनों हिंदुत्व की विचारधारा पर काम करते हैं. अब, हमें उम्मीद है कि पीएम मोदी ऐसा करेंगे. जनवरी में जब राहुल गांधी किसी कार्यक्रम में जाएं तो उन्हें अपने साथ ले जाएं, राम-श्याम की जोड़ी अच्छी रहेगी.’