हरियाणा

जिले में करीब 4.76 लाख बच्चों व महिलाओं को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल टैबलेट

पलवल/टीम एक्शन इंडिया
जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में आगामी 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर जिला में करीब 04 लाख, 76 हजार बच्चों व प्रज्जन महिलाओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। यह जानकारी जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने गुरूवार को दी। उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के दृष्टिद्दगत जिला के सभी आईटीआई, बहुतकनीकी संस्थान, भट्टे, फैक्ट्री, आंगनवाडी सेंटर्स पर मौजूद 01 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों तथा 20 से 24 साल तक की प्रजन्न आयु वर्ग की महिलाओं को एल्बेंडाजोल की दवा की गोली खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि स्कूल न जाने वाले व एक से 5 वर्ष तक के करीब 01 लाख 16 हजार बच्चों को आंगनवाड़ी केन्द्रों पर यह दवा खिलाई जाएगी। इसी प्रकार 06 से 19 वर्ष तक के करीब 2 लाख 45 हजार सभी स्कूली विद्यार्थियों को क्रमश: खंड पलवल के 90 हजार, हथीन के 62 हजार, होडल के 59 हजार तथा खंड हसनपुर के 34 हजार बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला में 20 से 24 वर्ष तक की करीब 01 लाख 16 हजार प्रज्जन महिलाओं को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के मद्देनजर स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग द्वारा एल्बेंडाजोल की दवा बच्चों को देने के लिए सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में हैल्थ वैलनेस एंबेसडर को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया हैं। बच्चों में जागरूकता उत्पन्न करनें के लिए विभाग द्वारा वीडियो, आॅडियो, पोस्टर, बैनर, आशा हैंडआउट इत्यादि द्वारा प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। सिविल सर्जन डा. लोकवीर ने बताया कि आगामी 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत 01 वर्ष से 02 वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली पीसकर तथा 02 से 03 वर्ष के बच्चों को पूरी गोली पीसकर एवं 03 से 19 साल तक के बच्चों और प्रज्जन वर्ग की सभी महिलाओं को पूरी गोली चबाकर खानी होती है। उन्होंने बताया कि एल्बेंडाजोल की गोली को खाली पेट नहीं खानी है बल्कि भोजन करने के बाद ही एल्बेंडाजोल की गोली को बिना निगले चबाकर खाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button