‘गांवों में विकास कार्यों के लिए पंचायतों में जल्द से जल्द रिजॉल्यूशन पास करवाएं सभी बीडीपीओ’
करनाल/टीम एक्शन इंडिया
जिला उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि ग्राम पंचायत गांवों में विकास की प्रमुख ईकाई है। जिले के सभी बीडीपीओ गांवों में विकास कार्यों के लिए पंचायतों से जल्द से जल्द रिजॉल्यूशन पास करवाएं, ताकि आम लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रमुख मकसद आम आदमी तक सुविधाओं को पहुंचाना है। उपायुक्त अनीश यादव सोमवार को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी.उमाशंकर व विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल मलिक की वीडियो कांफ्रेंस के बाद अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में विकास कार्यों की आवश्यकता है।
बीडीपीओ ग्राम पंचायतों की जरुरत के मुताबिक विकास कार्यों को चिन्हित करके उनके रिजॉल्यूशन पास करवाएं। इसके बाद एस्टिमेट बनाकर टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाए, ताकि गांव में जरुरत के विकास कार्य समय पर पूरे हो सकें। उपायुक्त ने सभी बीडीपीओ को निर्देश दिया कि वे मिशन मोड में इस कार्य को पूरा करें। उन्होंने जिले के सभी एसडीएम को इस कार्य का रिव्यू करने के निर्देश दिए। अनीश यादव ने जिले के सभी सरपंचों को आह्वान किया कि वे विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा करवाई जा रही ट्रेनिंग में हिस्सा लें। इस ट्रेनिंग में अलग-अलग विषयों की जानकारी दी जाएगी, जिससे उन्हें अपने कार्य को करने में मदद मिलेगी। उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि नीलोखेड़ी स्थित हरियाणा इंस्टीट्यूट आफ रूरल डेवलेपमेंट में ट्रेनिंग कार्य जारी है। जिले में अलग-अलग ब्लॉक का ट्रेनिंग कार्यक्रम 6 फरवरी से शुरू हुआ है, जो 1 मार्च तक चलेगा।
इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा, जिला परिषद सीईओ गौरव कुमार, एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, एसडीएम इंद्री राजेश पुनिया, एसडीएम असंध मनदीप कुमार, एसडीएम घरौंडा अदिति, सभी बीडीपीओ व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।