हरियाणा

सिख समाज ने धूमधाम से मनाई रविदास जी की जयंती

करनाल/टीम एक्शन इंडिया
संत शिरोमणि भगत रविदास की जयंती को सिख समाज की ओर से धूमधाम से मनाया गया व उनकी महान शिक्षाओं का प्रचार प्रसार करने के लिए रविदास समाज के प्रमुख लोगों को विशेष स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। गुरुद्वारा मंजी साहेब पातशाही पहली में आयोजित विशेष समागम में इंटरनेशनल सिख फोरम के महासचिव प्रीतपाल सिंह पन्नु, शिरोमणि गतका फेडरेशन आॅफ इंडिया के प्रधान गुरतेज सिंह खालसा, गुरुद्वारा मंजी साहेब कमेटी के सचिव सुरेंद्रपाल सिंह रामगढि?ा व मुख्य ग्रंथी अमृतपाल सिंह ने अपने हाथों से ये सम्मान दिये। सम्मान समारोह से पूर्व गुरु ग्रंथ साहेब में दर्ज भगत रविदास के शब्दों का गायन गुरुद्वारा साहेब के हजूरी रागी भाई बलविंदर सिंह व उनके जत्थे ने किया। भगत रविदास के जीवन इतिहास पर प्रकाश डालते हुए अमृतपाल सिंह ने कहा कि भगत रविदास ने हमेशा समाज में व्यापार पाखंड का विरोध किया और केवल निर्गुण स्वरूप परमात्मा की स्तुति करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि उनकी विद्वता के क़ायल ऊँची जाति के लोग भी उनके चरणो में नमस्कार करते थे। इंटरनेशनल सिख फोरम के महासचिव प्रीतपाल सिंह पन्नु ने कहा कि दुनिया भर के सिख सुबह शाम जब गुरु ग्रंथ साहेब को माथा टेकते हैं तो भगत रविदास जी की बाणी को भी गुरु की बानी के रूप में माथा टेकते हैं। गुरु ग्रंथ साहेब जी के पावन स्वरूप से जब भी भगत रविदास व अन्य किसी भी भगत की बाणी पढ़ी जाती है तो उसे गुरु के हुकमनामे के रूप में लिया जाता है। उन्होंने महान गुरु साहेबान द्वारा पावन श्री गुरु ग्रंथ साहेब में भगत रविदास जी की बानी दर्ज करने का जिक्र करते हुए कहा कि सिख व रविदासिया भाईचारे की आपसी साँझ बहुत मजबूत है।
व नई पीढ़ी को इस से अवगत करवाने की आवश्यकता है।
शिरोमणि गतका फेडरेशन के प्रधान गुरतेज सिंह खालसा ने कहा कि आने वाले समय में हर उस महापुरुष के जनम व पुण्य तिथि के दिवस सिख समाज द्वारा बड़े स्तर पर मनाये जाएँगे, जिनकी बानी को सैद्धांतिक तौर पर गुरमत के अनुसार जान कर गुरुग्रंथ साहेब में दर्ज किया गया। इससे समाज में आपसी प्यार, भाईचारे का एक नया माहौल सिरजने में मदद मिलेगी।
मंच संचालन सुरेंद्र पाल सिंह रामगढ?िा ने किया व उन्होंने भगत गुरु रविदास को भक्ति आंदोलन का सिरमौर संत बताते हुए उनकी जयंती पर उन्हें याद किया। सम्मान प्राप्त करने वालों में रविदास समाज सेवा संघ के प्रधान पृथ्वी सिंह, जिला युवा कार्यक्रम अधिकारी जोगिंदर भोला कुमार, डॉ बीआर अंबेडकर सोसायती के प्रधान एडवोकेट यश चोपड़ा, गुरु रविदास सभा सैदपुरा के प्रधान सोहन लाल, डॉ बीआर अंबेडकर नवनिर्माण सभा लाडो बागड़ी के प्रधान कृष्ण कुटेल, गुरु रविदास सभा सदर बाजार के प्रधान रोहित जोशी, हाँसी रोड रविदास बिरादरी के मुखिया दीपक प्रधान, रवि चालिया जाटों गेट सहित अनेक अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button