करनाल विधानसभा उपचुनाव की मतगणना की सभी तैयारियां पूरी : अनुभव मेहता
टीम एक्शन इंडिया
राजकुमार प्रिंस
करनाल। करनाल विधानसभा उपचुनाव के आरओ एवं एसडीएम अनुभव मेहता ने कहा कि करनाल विधानसभा उपचुनाव की मतगणना का कार्य 4 जून को डीएवी सीनियर सैकंडरी स्कूल के लाइब्रेरी हॉल में किया जाएगा। इस मतगणना को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
इस कार्य के लिए बकायदा ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई। आरओ एवं एसडीएम अनुभव मेहता सोमवार को मतगणना केंद्र में गणना के कार्य को लेकर फाईनल रिहर्सल में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लाइब्रेरी हॉल में करनाल विधानसभा उपचुनाव की मतगणना का कार्य किया जाएगा।
इसी स्कूल के हॉल नंबर 1 में लोकसभा के लिए करनाल विधानसभा के मतों की गिनती भी की जाएगी। इस मतगणना के लिए टेबल अनुसार अधिकारियों एवं कर्मचारियों की चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार ड्यूटियां लगाई गई हैं। इन मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है और मतगणना केंद्रों में बिना ड्यूटी पास के प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि करनाल विधानसभा उपचुनाव के मतों की गणना करने के लिए 14 टेबल लगाई गई है।
एक टेबल सहायक रिटर्निंग अधिकारी की है। इस विस क्षेत्र में लगभग 16 राउंड में मतों की गणना का कार्य पूरा किया जाएगा। सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।