पर्यावरण संरक्षण हेतु कई तरह की गतिविधियां आयोजित
पानीपत ,कमाल हुसैन
पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी) रिफाइनरी टाउनशिप में विश्व पर्यावरण दिवस से पूर्व पर्यावरण संरक्षण हेतु कई तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में साइक्लोथॉन कार्यक्रम का आयोजन रविवार दिनांक 02.06.2024 जोकि विश्व साइकिल दिवस की पूर्वसंध्या भी है को आयोजित किया गया। विश्व साइकिल दिवस साइकिल चलाने के लाभ और इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु हर वर्ष 3 जून को मनाया जाता है।
इस साइक्लोथॉन का शुभारंभ एम.एल. डहरिया, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, पीआरपीसी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। कार्यक्रम में पीआरपीसी परिवार के लगभग 500 सदस्यों जिनमे विशेष रूप से बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए बड़ी रूचि से भाग लिया। इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण हेतु एक चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें लगभग 400 बच्चों ने बड़ी सक्रियता से भाग लिया। इस अवसर पर डहरिया ने प्रतिभागियों को फल एवं हर्बल पौधे भी वितरित किए।
इसके अलावा, पीआरपीसी टाउनशिप के निवासियों द्वारा एकत्रित 67 किलोग्राम ई-वेस्ट को भी एक अधिकृत ई-वेस्ट रिसाइक्लर, मैङ्म आदिनाथ, पानीपत को इसकी रिसाइकलिंग के लिए दिया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में, टीम पीआरपीसी ने श्री डहरिया के नेतृत्व में 50 औषधीय पौधों का रोपण करके पर्यावरण के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया। आने वाले दिनों में पीआरपीसी द्वारा पर्यावरण अनुकूलन अनेक प्रकार की गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा। इस अवसर पर डहरिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “फिट और स्वस्थ रहने के लिए साइकिल चलाने को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।
नियमित साइकिल चलाने से न केवल स्वच्छ, एवं स्वस्थ पर्यावरण का निर्माण होता है, बल्कि इंडियनआॅयल की प्रतिबद्धता जोकि वर्ष 2046 तक शून्य परिचालन उत्सर्जन को प्राप्त करना है की दिशा में भी एक और कदम बढ़ाना है।