हिसार : कीचड़ विवाद में समझौता करवाने से खफा युवकों ने दुकानदार पर गोली चलाई
हिसार: बारिश का कीचड़ लगने के विवाद में बाइक सवार युवकों ने आजाद नगर में दुकानदार पर फायरिंग कर दी. गोली के छर्रे लगने से घायल हुए दुकानदार को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर एक नामजद सहित आठ अन्य पर केस दर्ज किया है. आजाद नगर के विनोद कुमार ने बताया कि रात की बारिश के कारण सड़क जलमग्न हो गई थी. शनिवार सुबह दो बाइक आमने सामने से जा रहे थे व एक दूसरे पर कीचड़ पड़ गया.
इस पर दोनों पक्षों में गहमा गहमी हो गई. हमारी दुकान के सामने यह घटना हो रही थी. हमने दो पक्षों के बीच समझौता करवा दिया. दोपहर को भावना कालोनी का सन्नी व अन्य दो युवक मोटर साइिकलों पर सवार होकर उसकी दुकान पर आए. पहले तो आते ही उसने ईंट मारी. इसके बाद उसने साथियों के साथ उसकी दुकान के अंदर आकर उस पर फायर कर दिया. पिस्तोल के छर्रे उसे लगे. उसके शोर मचाने पर आसपास के लोगों के इक्ट्ठा हो जाने के बाद हमलावर मौके पर ही बाइक छोड़कर फरार हो गए. पुलिस (Police) ने सन्नी व उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हमले की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस (Police) मामले की जांच कर रही है.