
नई दिल्ली । एक्शन इंडिया न्यूज
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंक की फंडिंग पर कड़ी कार्रवाई के लिए मोदी सरकार ने दुनियाभर के देशों को एकजुट किया है। पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि जो देश बिलबिला रहे हैं उसका कारण सरकार की आतंकवाद के खिलाफ कड़ी नीतियां हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया में भारत की छवि एक मददगार देश की बनी है। वहीं पड़ोसी देश की छवि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश के तौर पर बनी है। उनका चेहरा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेनकाब हुआ है।
सोमवार को आतंकवाद के खिलाफ सरकार की नीतियों को लेकर आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि साल 2014 के बाद से आतंकियों को ठिकाने लगाने के लिए हमारी सेना ने लगातार काम किया है। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की घटनाओं में अप्रत्याशित कमी आई है। वहीं, आतंकवादियों को पैसा मुहैया करवाने वाले लोगों को सजा दिलाने की दर 94 प्रतिशत रही है।