अन्य राज्यपंजाब

एशियन गेम्स मैडलिस्ट तीरंदाज परनीत कौर का पंजाब पहुंचने पर शानदार स्वागत

  • सीएम भगवंत सिंह मान पदक विजेताओं को जल्द करेंगे नकद इनामी राशि से सम्मानित
  • पंजाब के 32 खिलाड़ियों ने 8 स्वर्ण, 6 रजत, 6 काँस्य पदकों सहित कुल 20 पदक जीतकर 72 साल का तोड़ा रिकॉर्ड |

मोहाली। हांगझोऊ एशियन गेम्स (Hangzhou Asian Games) में स्वर्ण पदक जीतकर पंजाब लौटी तीरंदाज परनीत कौर का बुधवार को मोहाली के शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुँचने पर खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने स्वागत किया। मोहाली जिला प्रशासन द्वारा इस मौके पर पंजाब की इस बेटी के स्वागत के लिए ढोल, भांगड़ा टीम का प्रबंध किया हुआ था और उनके हवाई अड्डे से बाहर आते ही ढोल बजाकर और भंगड़े के साथ उनका स्वागत किया। इस मौके जिले के उभरते खिलाड़ी भी पूरे जोश से स्वागत करने पहुँचे हुए थे। मीत हेयर ने परनीत कौर का सीएम भगवंत सिंह मान द्वारा स्वागत और सम्मान करते हुए कहा कि पंजाब के मानसा जिले की इस बेटी ने एशियन गेम्स में पंजाब और देश का नाम रोशन किया है।

उन्होंने कहा कि पंजाब के 32 खिलाड़ियों ने 8 स्वर्ण, 6 रजत एवं 6 कांस्य पदकों सहित कुल 20 पदक जीतकर, खेल के 72 साल के इतिहास में अब तक का सर्वोत्तम प्रदर्शन किया है। सीएम मान राज्य को फिर से खेल के नक्शे पर नाम चमकाने वाले पदक विजेताओं को जल्द ही सभी खिलाड़ियों के देश वापस लौटने पर विशेष समारोह के दौरान नकद इनामी राशि से सम्मानित करेंगे। मीत हेयर ने कहा कि परनीत कौर अपनी कड़ी मेहनत और लगन से छोटी सी उम्र में विश्व चैंपियनशिप, विश्व कप और एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य की लड़कियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी है। उन्होंने उसकी इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता व प्रशिक्षकों को दिया।

वहीं परनीत कौर ने राज्य सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि उसे खेल की तैयारी के लिए पहले ही 8 लाख रुपए की इनामी राशि हासिल हुई है। उसने कहा कि वह भविष्य में इसी तरह देश और राज्य का नाम चमकाने के लिए पूरी मेहनत करेगी। मीत हेयर ने परनीत कौर, उनके पिता अवतार सिंह, माता जगमीत कौर, प्रशिक्षक सुरेन्द्र सिंह को विशेष तौर पर सम्मानित किया। इस मौके पर डेराबस्सी से विधायक कुलजीत सिंह रंधावा, जिला प्रशासन की और से सीएम फील्ड अधिकारी इन्द्र पाल, डिप्टी डायरैक्टर स्पोटर््स परमिन्दर सिंह सिद्धू, जिला खेल अधिकारी गुरदीप कौर सहित बड़ी संख्या में खेल प्रशंसक और खिलाड़ी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button