हिमाचल प्रदेश

Dharamshala में महिला पुलिसकर्मी पर हमला, 12 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, मारपीट का वीडियो वायरल

धर्मशाला: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग महिला पुलिसकर्मी पर डंडे से वार करते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो मैक्लोडगंज पुलिस थाना क्षेत्र का है. जहां नशे में धुत कुछ लोगों को जब हंगामा करने से रोका गया तो उनमें से एक महिला ने महिला पुलिसकर्मी का डंडा छीनकर उसी पर वार करना शुरू कर दिया. वीडियो में अन्य महिलाएं भी पुलिस कर्मचारी के पीछे दौड़ते नजर आ रही है. जानकारी अनुसार यह वीडियो एक हफ्ते पुराना है, जो अब वायरल हो रहा है.

मामले में पुलिस ने एक ट्रांसजेंडर सहित 12 लोगों को हिरासत में लिया है. सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 114 और 115 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. पुलिस थाना मैक्लोडगंज के प्रभारी रिंकू सूर्यवंशी ने बताया कि यह मामला 25 अगस्त की रात का है. धर्मशाला की सड़कों पर तिब्बती और कई विदेशी पर्यटक हंगामा कर रहे थे और पुलिस कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे थे. जब महिला पुलिसकर्मी ने उन्हें रोका तो, उन्होंने डंडा छीनकर महिला पुलिसकर्मी पर ही वार करना शुरू कर दिया. हालांकि, मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि यह घटना बीते शुक्रवार की है. जो घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार जिला कांगड़ा के मैक्लोडगंज बाजार में तिब्‍बत की ट्रांसजेंडर मॉडल और उसके दोस्तों ने हंगामा किया. जब महिला पुलिस कर्मी उन्हें रोकने पहुंची तो वे लोग उसके साथ मारपीट करने लगे. पुलिस ने मामले में 12 आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनमें दो नाइजीरिया की महिलाएं भी है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों भी मैक्लोडगंज पुलिस ने नाइजीरियन महिलाओं केवाईसी फॉर्म न भरने के चलते निजी होटल का चलान काटा था. पुलिस का कहना है कि मैक्लोडगंज में दिन-प्रतिदिन बढ़ती हुड़दंगबाजी और नशाखोरी की शिकायत मिलने पर विशेष अभियान चलाया गया था. इस दौरान मैक्लोडगंज चौराहे पर नशे में धुत निर्वासित तिब्बती और कई विदेशी महिलाएं दिखीं. जिन्हें पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो तो उन्होंने महिला पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button