नशा मुक्त भारत मिशन के तहत निकाली गई शहर में जागरूकता यात्रा
करनाल/टीम एक्शन इंडिया।
नशे जैसी जानलेवा बीमारी से युवा व हर आयु का इंसान सदा के लिए दूर हो जाए और नशे के खिलाफ समाज को प्रेरित करेए इसी सोच के साथ सेक्टर नौ स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम में रविवार को दूसरे सप्ताह ब्रह्राकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय व सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग की ओर से नशा मुक्त भारत मिशन के तहत इस महान मिशन की कडी के तौर पर झंडेए बैनर लेकर जागरूकता यात्रा निकाली गई। कुंजपुरा रोड, आईटीआई चौक व मुख्य शहर से होती हुई ये जागरूकता यात्रा वापस ब्रह्माकुमारी आश्रम पहुंची।
नशा मुक्त भारत जागरूक यात्रा का शुभारंभ मेयर रेनू बाला गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, नवचेतना मंच के संयोजक व नशा मुक्त भारत अभियान के अग्रज एसपी चौहान, बीके निर्मल बहन, बीके उर्मिल बहन व भाई रामबूल ने शानदार तरीके से किया। इससे पहले वक्ताओं ने नशे जैसी बीमारी को समाज से उखाडने के लिए युवाओं व आमजन को प्रेरित किया। मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि नशा मुक्त आंदोलन समय की मांग है। आज नशे से घर उजड रहे हैं, नौजवान नशे की गिरफ्त में जा रहे हैं, ऐसे में नशे के लिए जागरूकता अभियान चलाना वक्त की मांग भी है और जरूरत भी।
उन्होंने ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय व नशा मुक्त अभियान के अग्रज एसपी चौहान को इस चेतना को जगाने के लिए बधाई दी। भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने कहा कि नशे से युवा व समाज दूर रहे इसके लिए हम सभी को मिलजुल को प्रयास करने होंगेए उन्होंने ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय व भारत नशा मुक्त अभियान के अग्रज नवचेतना मंच के संयोजक एसपी चौहान को इस जागरूकता अभियान के लिए बधाई देते हुए कहा कि एसपी चौहान ने बचपन से ही नशे के खिलाफ जो मुहिम चलाई वो सराहनीय हैए ये उनके सपनों का मिशन है जिसे चौहान बचपन से चला रहे हैं। उनके जीवन पर लेखक संदीप साहिल की संघर्ष को सलाम बॉयोग्राफी पर आधारित फिल्म एसपी चौहान द स्ट्रगलिंग मैन भी बनी जिसमें वे नशे के खिलाफ अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं, ये बहुत बडी बात है।
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान का हिस्सा बनें और दीमक की तरह खोखला कर रही इस बीमारी को जड से उखाड़ फेंकने में एक दूसरे का सहयोग करें। मौके पर नवचेतना मंच के संयोजक व नशा मुक्त भारत अभियान के अग्रज एसपी चौहान ने कहा कि नशा मुक्त भारत मिशन अब पूरे जोर शोर से चलता रहेगा। इस मिशन को मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर का पूरा सहयोग मिल रहा है। आने वाले समय में नशा मुक्त भारत अभियान को हम स्कूल, कॉलेजों में चलाएंगे,ताकि युवा पीढी और अधिक जागरूक हो सके।
इस दौरान बीके निर्मल बहन, बीके उर्मिल बहन ने जागरूकता यात्रा में आए लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस मिशन से जुडकर नशे जैसी दुष्वृति के विरोध में ना केवल अपने स्वर बुलंद करें,बल्कि नशे को अपने आसपास भी ना फैलने दें, जो लोग नशा करते हों, उन्हें प्यार से इसकी हानियां बताएं,ताकि वे अपने जीवन में सफल इंसान बनकर आगे बढ़ सकें।