
जीवीएम के रोट्रैक्ट क्लब की प्रेजीडेंट बनी बीकॉम आॅनर्स द्वितीय वर्ष की छात्रा कशिश
टीम एक्शन इंडिया/सोनीपत
जीवीएम गर्ल्ज कालेज में रोट्रैक्ट इंस्टालेशन सेरेमनी का आयोजन करते हुए रोट्रैक्ट क्लब की टीम का चयन किया गया, जिसमें बीकॉम आॅनर्स द्वितीय वर्ष की छात्रा कशिश को प्रेजीडेंट के रूप में चुना गया। प्राचार्या डा. रेनू भाटिया ने कशिश को बैज पहनाकर कार्यभार सौंपते हुए बधाई दी। इस दौरान संस्था के प्रधान डा. ओपी परूथी व राजेश रेलन और रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने भी नव चयनित टीम को बधाई दी। जीवीएम के रोट्रैक्ट क्लब की संयोजक प्राध्यापिका वंदना सचदेवा ने बताया कि सर्वसम्मति से रोट्रैक्ट क्लब की नई टीम का गठन किया गया है। कशिश को प्रेजीडेंट, बीकॉम आॅनर्स तृतीय वर्ष की छात्रा एन्नी को वाइस-प्रेजीडेंट, बीकॉम आॅनर्स तृतीय वर्ष की जान्हवी को कोषाध्यक्ष तथा बीकॉम आॅनर्स प्रथम वर्ष की युक्ति को सचिव और बीकॉम आॅनर्स प्रथम वर्ष की दीपिका को संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया।
इनके साथ ही रोट्रैक्ट क्लब के डायरेक्टर्स का चयन भी किया गया। निदेशक मंडल में बीकॉम आॅनर्स तृतीय वर्ष की श्रुति, नीरज, शिखा व खुशी और एमकॉम उत्तरार्द्घ की नेहा को शामिल किया गया है। सभी पदाधिकारियों को पद की शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान वाइस-प्रेजीडेंट एन्नी ने पावर प्वाईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से रोट्रैक्ट क्लब की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने अपनी भविष्य की योजनाओं से भी अवगत करवाया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में रोटरी क्लब के पे्रजीडेंट रविंद्र भारद्वाज, असिस्टेंट गवर्नर राकेश देवगन, रोट्रैक्ट चेयरमैन आरके सेठ, प्रेजीडेंट इलैक्ट राजीव तनेजा और इंट्रैक्ट चेयरमैन संदीप गिरधर उपस्थित रहे।
सभी ने रोट्रैक्ट क्लब की नई टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाजसेवा व नेतृत्व क्षमता को विकसित करने के लिए यह बेहतरीन मंच है। रोट्रैक्ट क्लब की प्रेजीडेंट कशिश ने अपनी पूरी टीम का परिचय रोटरी क्लब के पदाधिकारियों से करवाया।