हरियाणा

बच्चों में बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई

समालखा ( कुलदीप सिंह )
चंदन बाल विकास पब्लिक स्कूल आट्टा में कक्षा चौथी से आठवीं तथा ग्रुप 2 में नौवीं व ग्यारहवीं तक के बच्चों में बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई। लड़के और लड़कियों के 2-2 दल बने। खेल शिक्षकों व स्पोर्ट्स कैप्टन की उपस्थिति में पूरे जोश के साथ प्रतियोगिता हुई जिसमें कक्षा चौथी से आठवीं लड़कियों में प्रथम स्थान पर सनफ्लावर , द्वितीय स्थान पर रोज व तीसरे स्थान पर लॉट्स हाउस रहा। कक्षा नौवीं से ग्यारहवीं में भी प्रथम स्थान पर सनफ्लावर , द्वितीय स्थान पर रोज व तीसरे स्थान पर लोटस हाउस रहा।

इसी के साथ कक्षा चौथी से आठवीं लड़कों में प्रथम स्थान पर डेजी, द्वितीय स्थान पर रोज व तीसरे स्थान पर लोटस हाउस रहा। कक्षा नौवीं व ग्यारहवीं में प्रथम स्थान पर सनफ्लावर , दूसरे स्थान पर रोज व डेजी को तो तीसरे स्थान से ही संतुष्ट होना पड़ा। अंत में प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने विजेताओं को बधाई दी और खेलों की महत्ता बताते हुए खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर अध्यापकगण भी मौजूद रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button