अपने ही डिप्टी सीएम के समक्ष बेबस नजर आए बरवाला विधायक सिहाग
हिसार/टीम एक्शन इंडिया
हिसार से तलवंडी राणा तक एयरपोर्ट क्षेत्र से गुजर रहे रास्ते को बंद करने के मामले में गुरूवार सुबह जहां ग्रामीणों व पुलिस प्रशासन के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई, वहीं बरवाला के जजपा विधायक जोगीराम सिहाग अपनी ही सरकार, खासकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के समक्ष बेबस नजर आए। विधायक सिहाग की माने तो उन्होंने डिप्टी सीएम को दो बार फोन किया लेकिन डिप्टी सीएम ने फोन नहीं उठाया और यही बात दुष्यंत ने एकत्रित सैंकड़ों ग्रामीणों के सामने कह डाली। ग्रामीणों के धरने पर पहुंचे विधायक जोगीराम सिहाग ने कहा कि कल भी प्रशासन ने कार्रवाई की कोशिश की थी, लेकिन एकत्रित ग्रामीणों ने कार्रवाई नहीं होने दी। कल भी और आज भी उन्होंने डीसी से बात की थी कि जब तक सरकार से बात नहीं होती तब तक रास्ता बंद न करें।विधायक ने ग्रामीणों के बीच कहा कि जब भी प्रशासन कार्रवाई करने आए तो मुझे कॉल कर देना, आज सुबह एक वकील साहब का फोन आया तो मैं पांच मिनट में धरने पर पहुंच गया। विधायक के अनुसार उन्होंने आज सुबह भी आठ बजे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठाया। विधायक के अनुसार उनकी अपनी सोच है कि जब तक वैकल्पिक रास्ता न मिले, तब तक यह रास्ता बंद नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला हमारे नेता है, मुख्यमंत्री के समक्ष भी यह मामला उठाऊंगा। मुझे इस बात की तकलीफ है कि कल से फोन कर रहा हूं, लेकिन मेरे फोन का जवाब नहीं आ रहा। यह भी अच्छी बात नहीं है। मैने डीसी को फोन किया कि प्रशासन खड़ा है, कोई कार्रवाई न करना। हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के रनवे विस्तार को लेकर इसके साथ से गुजर रहे रास्ते को बंद करने के लिए बैरिकेड्स लगा दिए गए, लेकिन ग्रामीणों ने मिट्टी और बैरिकेड्स उठवाकर इस रास्ते को चालू करवा दिया। साथ ही एयरपोर्ट चौक पर धरना शुरू कर दिया।
तलवंडी राणा के ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन ने जो रास्ता बनाया है वह लंबा है। जब तक छोटे रास्ते का इंतजाम नहीं होता, तब तक यह रास्ता बंद नहीं होने दिया जाएगा।