विद्यार्थी खाली समय का करें सदुपयोग: योगेंद्र राणा
करनाल/टीम एक्शन इंडिया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से चलाए जा रहे कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा के कार्यक्रमों में जिला में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें सांसद संजय भाटिया, कैमला में हरविंदर कल्याण, जांबा में पूर्व विधायक भगवानदास कबीरपंथी, इंद्री में विधायक रामकुमार कश्यप एवं खेडीनरु में भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा मुख्य रूप से मौजूद रहे। इन कार्यक्रमों में परीक्षा वारियर्स को पुस्तक में परीक्षा से पूर्व छात्रों के तनाव को दूर करने के लिए उपाय दर्शाए गए। गाँव खेड़ीनरु स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने परीक्षा वॉरियर्स आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग ले रहे मेधावी व उज्ज्वल छात्रों व शिक्षक गणों को परीक्षा के तनाव को विराम देने एवं सपनों को नई उड़ान भरने के लिए प्रोत्साहित किया व विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि खाली समय को खाली मत समझिए, ये खजाना है। खाली समय एक सौभाग्य है, खाली समय एक अवसर है। आपकी दिनचर्या में खाली समय के पल होने ही चाहिए, वरना तो जिंदगी एक रोबोट जैसी हो जाती है।
उन्होंने कहा कि जब आप खाली समय का सदुपयोग करते हैं तो आपको उसकी सबसे ज्यादा वैल्यू पता चलती है। इसलिए आपकी लाइफ ऐसी होनी चाहिए जब आप खाली समय का सदुपयोग करें तो वह आपको असीम आनंद दे । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की गई। इस दौरान स्कूल प्रिंसिपल सुरेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष संजय राणा, जुंडला मंडल महामंत्री रमेश, ईश्वर शर्मा, सतपाल जैन, जुंडला मंडल उपाध्यक्ष सुभाष राणा, एससी मोर्चा जुंडला मंडल महामंत्री सुरेंद्र जानी, खेड़ीनरु गांव के सरपंच विकास, पूर्व सरपंच नरेंद्र नरवाल एवम अन्य अभिभावकगण मौजूद रहे।