हिमाचल प्रदेश

ऊना और चम्बा मामले को लेकर सड़कों पर उतरी BJP, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

ऊना। जिला चम्बा के सलूणी उपमंडल के तहत युवक की हत्या व ऊना के मैहतपुर के एक निजी चिकित्सक द्वारा भगवान शिव व शिवलिंग को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को जिला ऊना भाजपा के कार्यकर्ताओं ने रोष मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों ने कार्यकारी डीसी के माध्यम से ज्ञापन राज्यपाल को भेजा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर, भाजपा नेता पूर्व विधायक राजेश ठाकुर, भाजपा नेता राम कुमार व जिलाध्यक्ष मनोहर लाल की अध्यक्षता में रोष मार्च निकाला और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रदेश सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। भाजपा ने इन मामलों की उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई और फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने का आग्रह किया।

वहीं जिला ऊना में भगवान शिव व शिवलिंग पर अभद्र टिप्पणी को लेकर भी उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया। इस अवसर पर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र प्रभारी सुमित शर्मा, जिला महामंत्री शाम मिन्हास, राजकुमार पठानिया, मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, गुरविंदर गोल्डी, चरणजीत शर्मा, रविंद्र द्विवेदी, बलवीर बग्गा, विनोद पुरी, नवीन पुरी, प्रमिला ठाकुर, कुसुम लता, विनय शर्मा, बशीर खान, बलविंद्र गोल्डी, जयदेव खट्टा, ओंकार कसाना, धर्मेंद्र राणा, कमल सैनी, सागर दत्त भारद्वाज, अशोक धीमान, कुलदीप ठाकुर, बलवंत ठाकुर, सुषमा ठाकुर, पुष्पा, ममता कश्यप, ऋतु अशोत्रा, सीमा दत्ता, विकास शर्मा, विकास पुरी, रूपिंद्र देहल, अनीश ठाकुर, खामोश जैतक व जसविंदर मोनू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button