भाजपा-जजपा सरकार ने प्रदेश को दिवालिएपन की कगार पर पहुंचाया : अभय चौटाला
- समस्याएं लेकर आए लोगों को पीटना कैसा जनसंवाद
हिसार: इनेलो के प्रधान महासचिव एवं विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा है कि प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गई है. इस सरकार ने अपनी गलत नीतियों की वजह से प्रदेश को दिवालिएपन की कगार पर पहुंचाा दिया है. वे सोमवार को जिला बार रूम में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि सरकार गांवों में 12 घंटे बिजली देने का दावा करती है लेकिन हालात इसके विपरीत हैं. गांवों में आठ घंटे भी बिजली नहीं मिलती है. उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल व चौधरी ओमप्रकाश चौटाला सरकार में गांवों में 24 घंटे बिजली मिलती थी. अब प्रदेश में बिजली कहां गई. वास्तव में प्रदेश सरकार का सिस्टम खराब हो चुका है. हमारी सरकार बनने पर सिस्टम फिर से ठीक किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में ना इलाज है ना डॉक्टर. मुझे अपने अंगूठे के इलाज के लिए सिर्फ एक दिन फोर्टिस अस्पताल में भर्ती होना पड़ा तो अस्पताल ने मुझे एक लाख 85 हजार का बिल थमा दिया. मामूली से इलाज के लिए सिर्फ एक दिन का खर्चा इतना है तो आम आदमी कैसे इलाज करवा पाएगा.
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि लोगों की समस्या सुनने के लिए जनसंवाद कार्यक्रम करवाए जाते हैं और फिर वहां आने वाले लोगों को पीटा जाता है और पीटने का आदेश भी मुख्यमंत्री देते हैं. यह कैसा जनसंवाद है. उन्होंने कहा कि गौ रक्षा के नाम पर जो उत्पात मचाया जा रहा है उसके पीछे सिर्फ बीजेपी है, उसकी शह पर ही उत्पात मचाया जा रहा है.
कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर इनेलो प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि मैंने कभी ये नहीं कहा कि हम कांग्रेस के साथ गठबंधन करेंगे. मैंने सिर्फ यह कहा था कि बीजेपी को हटाने के लिए कोई भी पार्टी हमारे पास आएगी तो हम विचार करेंगे. गठबंधन सरकार के भविष्य पर उन्होंने कहा कि यह गठबंधन सरकार पांच साल चलनी चाहिए, ताकि लोगों को भी उनकी असलियत पता चल जाए.
इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता उमेद लोहान, जिला प्रधान सतबीर सिसाय, भूपेंद्र दरियापुर, जिला प्रवक्ता रमेश चुघ, लक्ष्मण सिंह बाजिया, एमपी अग्रवाल, पीके संधीर, एमएस नैन, श्यामसुंदर ठकराल, एसएम आनंद, प्रदीप सिंह बाजिया, गंगाराम, हिसार बार के प्रधान बंसीलाल गोदारा, सचिव मुकेश शर्मा, उप प्रधान राजकिशन वशिष्ठ, आरएस खटाना, गौरव बैनीवाल, प्रेम बिसला, कुणाल चौहान, राजवीर बैंदा, मदनलाल शर्मा, नीलम भुटानी सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे.