हिमाचल प्रदेश

भाजपा विधायक सत्ती ने कांग्रेस पर लगाई आरोपों की झड़ी

टीम एक्शन इंडिया/ऊना/राजन पुरी
भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने रविवार को ऊना जिला मुख्यालय पर स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश में सत्तासीन कांग्रेस सरकार और ऊना विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं पर जमकर जुबानी बाण छोड़ते हुए गंभीर आरोप जड़े। सत्ती ने कहा कि कांग्रेस सरकार के 6 महीने के कार्यकाल में ऊना विधानसभा क्षेत्र में खनन, सट्टा, शराब, दवाई, तबादला और ठेकेदार माफिया दनदना रहा है और इस माफिया को प्रदेश सरकार का संरक्षण प्राप्त है। सत्ती ने कहा कि अधिकारी भी इन मामलों पर किसी तरह की कार्रवाई न करते हुए माफिया को खुली लूट करने दे रहे है।

सत्ती ने कहा कि कांग्रेस सरकार के 6 माह के कार्यकाल में प्रदेश के विकास का पहिया पूरी तरह से थम चुका है और कांग्रेस के नेता अपनी नाकामियां छिपाने के लिए केंद्र सरकार पर दोषारोपण कर रही है। सत्ती ने कहा कि कांग्रेस के इस कार्यकाल में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकतार्ओं पर अलग अलग तरह के माफिया का प्रभाव बढ़ता जा रहा है और माफिया को कांग्रेस का संरक्षण प्राप्त हो रहा है। सत्ती ने कहा कि ऊना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में खनन माफिया दनदना रहा है और पुलिस केवल मात्र ट्रैक्टरों के चालान करके इतिश्री करने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि खनन विभाग के अधिकारी तो पिछले 6 महीने में एक बार भी अवैध खनन पर कार्रवाई करने के लिए फिल्ड में नहीं गए है और खनन अधिकारी कांग्रेस नेता के साथ बैठकर खुली लूट की छूट दे रहे है।

सत्ती ने कहा कि ऊना विधानसभा क्षेत्र में सट्टा माफिया दिन प्रतिदिन पांव पसारता जा रहा है यही नहीं अब सट्टे के साथ साथ लॉटरी सिस्टम भी शुरू हो चूका है, जिससे आम और गरीब लोगों के पैसे को लूटा जा रहा है सत्ती ने कहा कि ऊना विधानसभा क्षेत्र में ही पिछले कुछ महीनों में 30 के करीब सट्टे की नई दुकाने खुल चुकी हैै। सत्ती ने कहा कि ऊना क्षेत्र में खुली सट्टे की इन दुकानों की लिस्ट वो उच्चाधिकारियों को सौंपेंगे और अगर फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो भाजपा के कार्यकर्ता खुद इन दुकानों को बंद करवाएंगे। सत्ती ने कहा कि सरकार ने शराब कारोबारियों को भी जगह जगह ठेके खोलने की छूट दे रखी है जिसके कारण अब जगह जगह शराब के ठेके खुल रहे है। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल, महामंत्री राज कुमार पठानिया व अशोक धीमान मौजूद रहे।
कांग्रेस चेहतों की लिखी जा रही दवाईयां सत्ती ने कहा कि अस्पतालों में कांग्रेस के चहेतों की दवाइयां लिखी जा रही है और इन दवाओं की गुणवत्ता के बारे किसी को कोई जानकारी नहीं है। सत्ती ने कहा कि अस्पतालों में कुछ लोग पूरा पूरा दिन डाक्टरों के पास बैठकर उन्हें डरा धमकाकर दवाइयां लिखवा रहे है। सत्ती ने कहा कि लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग में चहेतों को ठेके दिए जा रहे है, जबकि काम हो नहीं रहे उनकों पेमेंट दी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button