लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा तैयार,सोलन मंडल में कार्यकर्ताओं से ली फीडबैक
सोलन/मनीष
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद अब कुछ समय मे 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बिगुल बजने वाला है ऐसे में अब इसको लेकर भाजपा ने भी कमर कस ली है इसको लेकर वीरवार को भाजपा सोलन मंडल की एक बैठक भाजपा कार्यालय सोलन में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता भाजपा मंडल सोलन अध्यक्ष मदन ठाकुर ने की, इस बैठक में विशेष रूप से शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी पुरुषोत्तम गुलेरिया विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज की बैठक विशेष रूप से 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर थी जिसमें चर्चा कर रहे रणनीति तैयार की गई है कि किस तरह से इसको लेकर कार्य किया जाना है वही प्रदेश में जो नई नवेली कांग्रेस की जनविरोधी सरकार सत्तासीन हुई है और जिस तरीके से जनविरोधी फैसले लेकर वह जनता को परेशान करने का काम कर रही है उसको लेकर भी आज चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 600 से ज्यादा भाजपा कार्यकाल में खोले गए संस्थानों को बंद करके जनता को परेशान करने का कार्य किया है, ऐसे में इसको लेकर भाजपा ने हस्ताक्षर अभियान 15 फरवरी से 25 फरवरी तक जिला में चलाया है इसको लेकर भी आज चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव में चारों के चारों सीटें हिमाचल की जीतने वाली है इस को लेकर भाजपा पूरी तरह से तैयार है।
गुलेरिया ने कहा कि मंडल स्तर से बूथ स्तर के कार्यकतार्ओं से लगातार फीडबैक लोकसभा चुनाव को लेकर ली जा रही है और किस तरीके से प्रदेश में चल रही जनविरोधी सरकार की कमियों को जनता के सामने रखा जाए इसको लेकर भी रणनीति तैयार की जा रही है।