गारंटियों का रोना ना रोए भाजपा: चंपा ठाकुर
टीम एक्शन इंडिया/ मंडी/ खेमचंद शास्त्री
बीजेपी कोंग्रेस की गारंटियों का रोना रो रही है और खुद काला धन और 15 लाख रुपये सबके खाते में होंगे और 2 करोड़ युवाओं को नोकरियां देंगे ये कहकर सत्ता में आये थे और प्रधानमंत्री मोदी लोकतंत्र की हत्या करना चाहते है यह बात कोंग्रेस के 139वें स्थापना दिवस के अवसर पर सदर कोंग्रेस की पूर्व प्रत्याशी चंपा ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा की बीजेपी ने जितने भी वादे किए वो कोई भी धरातल पर नही उतरे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते है कि 70 साल में कोंग्रेस ने कुछ नही किया तो आजादी के बाद जितने भी विकास कार्य किये है वो 10 साल ने नही हुए प्रधानमंत्री मोदी भी उन्हीं स्कूलों में पढ़े है जिसे कोंग्रेस सरकार ने बनाया और बड़ी बड़ी यूनिवर्सिटी और रेलवे, अरलाइन कोंग्रेस सरकार की देन है उन्होंने कहा कि 10 सालो में ये कार्य रातों रात तो नही हुए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सबकुछ बेचने के लिए है जो भी कोंग्रेस सरकार ने बनाया। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल के बयान का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हों पहले खुद पर ध्यान देना चाहिए की वो भ्ष्टार्चार से कैसे संलिप्त है 1 साल में आदर उनकी पार्टी ने ही उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। उन्होंने कहा की राजीव बिंदल को बातें कर रहे है उनके ऊपर कितने केस दर्ज है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो महिलाओं के लिए 1500 रुपये रखा था उसका 45 सो करोड़ रुपये आपदा राहत कोष में दे दिया।