भाजपाई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता हिमाचल में आकर फैला रहे झूठ: हीरा पाल
टीम एक्शन इंडिया/ बिलासपुर/ कश्मीर ठाकुर
हिमाचल प्रदेश को आपदा से हए नुकसान के लिए और उसकी भरपाई करने के लिए केंद्र सरकार से किसी प्रकार की राशि उपलब्ध नहीं हुई है। यह बात प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव ठाकुर हीरापाल सिंह ने प्रेस को जारी बयान में कही। उन्होंने कहा कि जिस बात लेकर भाजपाई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता हिमाचल में आकर झूठ फैला रहे हैं कि केंद्र सरकार में 180 करोड़ की राशि आपदा ग्रस्त लोगों की सहायता के लिए दी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को आपदा से कोई मतलब नहीं है उन्हे तो बस वर्ष 2024के लोक सभा चुनाव को लेकर झूठ फैलाकर जनता को गुमराह करना है। उन्होंने केंद्र सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि उनके नेता प्रदेश में इस आफत की घड़ी में जनता को गुमराह करने की अपेक्षा आपदा की भरपाई के लिए अधिक मदद करें। क्योंकि जिस राशि की बात भाजपाई कर रहे हैं वह तो राज्य सरकार को मिलनी ही थीए इस राशि का आपदा से कोई मतलब नहीं है केंद्र सरकार प्रदेश में वह भारी नुकसान से निपटने के लिए राज्य सरकार का साथ दे।