
भाजपा कार्यकर्ताओं में नया जोश भरेगा ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत कार्यक्रम: धनखड़
- मोदी का आज का संवाद राष्ट्र निर्माण के संकल्प को और अधिक ऊर्जा देगा
झज्जर: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि देश की जनता ने वर्ष 2024 में पीएम मोदी को लगातार तीसरी बार सेवा का अवसर देने का मन बना लिया है. भाजपा कार्यकर्ताओं को मतदाता के पास सेवा ही संगठन की भावना से सीधा जुड़ाव रखना है. धनखड़ जिले के कुलाना में Prime Minister Narendra Modi के डिजिटल संबोधन के बाद कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि ”मेरा बूथ, सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी ने आज देश भर के भाजपा कार्यकर्ताओं में दृढ़ संकल्प का नया जोश भरा है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धनखड़ ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने देश के लगभग 10 लाख बूथों पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को Bhopal से वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया है. पीएम का यह अभियान सशक्त लोकतंत्र बनाने की दिशा में एक बेहतरीन प्रयास रहा. निश्चित रूप से प्रधानमंत्री मोदी का यह संवाद राष्ट्र निर्माण के संकल्प को अधिक ऊर्जा देगा और पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं में सकारात्मकता के भावों को गति देगा.
उन्होंने बताया कि हरियाणा में भी 311 मंडलों और लगभग 20 हजार बूथों पर ”मेरा बूथ, सबसे मजबूत कार्यक्रम को देखा और सुना गया. भाजपा के कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि वे अपने-अपने बूथों पर सक्रियता के साथ काम करते हुए 2024 में निश्चित तौर पर जीत दिलाएंगे. धनखड़ ने कहा कि हरियाणा बीजेपी का संगठन बूथ मैनेजमेंट में मजबूत है और आने वाले 2024 के चुनाव में भाजपा केंद्र और प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाएगी. इस अवसर काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे.