हरियाणा

हरियाणा की छोरी से राजस्थान के छोरे ने दहेज में मांगी BMW कार, ना देने पर घर से निकाला बाहर

नूंह | हरियाणा के नूंह जिले के तावड़ू थाना क्षेत्र के तहत, दहेज में 31 लाख रुपये व बीएमडब्ल्यू कार नहीं देने पर एक विवाहिता को बेदखल करने का मामला सामने आया है. विवाहिता का आरोप है कि पति ने उसके साथ मारपीट की और तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया. सदर थाना पुलिस ने पति समेत 5 के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2017 में अलवर जिले के तुलेदा निवासी युसूफ के साथ मुस्लिम रीति- रिवाज से हुई थी. महिला का कहना है कि उसके पिता ने उसकी हैसियत के मुताबिक, दहेज में 11 लाख रुपये के साथ एक कार, 31 तोला सोने के जेवरात और घर का जरूरी सामान शादी में दिया लेकिन शादी में दिए गए दहेज से ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे. शादी के बाद, ससुराल वाले दहेज में 31 लाख रुपये और बीएमडब्ल्यू कार की मांग कर प्रताड़ित करने लगे.

मांग पूरी नहीं हुई तो तीन तलाक कह दिया

पीड़िता ने बताया कि कई बार पति दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल देता था. पीड़ित पक्ष की ओर से पंचायत स्तर पर मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया लेकिन ससुराल वाले अपनी मांग पर अड़े रहे. जब पीड़िता ने कहा कि उसके पिता एक गरीब व्यक्ति हैं जो उसकी दहेज की मांग को पूरा करने में असमर्थ हैं. जिसके बाद, नाराज पति ने उसे मारपीट कर तीन बार तलाक- तलाक- तलाक बोलकर घर से निकाल दिया और उसे वैवाहिक जीवन से मुक्त कर दिया.

ससुर पर पूर्व में जबरन दुष्कर्म करने का आरोप

विवाहिता ने शिकायत में बताया कि ससुर उस पर गलत नजर रखता था, जिन्हें मौका मिला और उन्होंने अपनी मर्जी के खिलाफ गलत काम किया. इस मामले में उसकी शिकायत पर अलवर पुलिस ने केस भी दर्ज किया था लेकिन राजनीतिक दबाव और पुलिस की मिलीभगत से कोई कार्रवाई नहीं की गई.

पुलिस ने मामला किया दर्ज

पीड़ित महिला का दावा है कि उसका पति और ससुर आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं. जिसके खिलाफ, सदर थाना अलवर में पहले से ही दुष्कर्म, छेड़खानी व अपहरण के मामले दर्ज हैं.

चार साल में तीन तलाक के 210 मामले आए सामने

मामले को लेकर नूंह पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा, “2019 में तीन तलाक पर कानून बनाया गया था. पिछले 4 सालों में जिले में तीन तलाक के सिर्फ 210 मामले दर्ज किए गए हैं. कानून बनने के बाद तीन तलाक के मामलों में भारी गिरावट आई है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जिसकी जांच कर जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button