ब्रह्माकुमारीज ने बच्चों के लिए 3 दिवसीय समर कैंप का किया आयोजन
टीम एक्शन इंडिया
दलबीर मलिक
कुरुक्षेत्र : ब्रह्माकुमारीज सेक्टर-13 और डीडी कॉलोनी सेवा केंद्र की तरफ से बच्चों के लिए 3 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। कक्षा पांचवी से दसवी तक के लगभग 40 बच्चों ने कैंप का लाभ उठाया। बता दें कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान का आध्यात्मिक ज्ञान देने के साथ साथ समाज मे मूल्यों की पुनर्स्थापना के कार्यों मे भी अहम योगदान रहता है। इसी लक्ष्य को लेकर आज के बच्चे, जो कल के समाज का आधार है, उनमे मूल्यों को विकसित करने के लिये 3 दिवसीय निशुल्क समर कैंप का आयोजन किया गया।
इसमे मूल्य आधारित रचनात्मक गतिविधियों और खेलों द्वारा बच्चों को मूल्यों को अपनाने की शिक्षा दी गई। इसके साथ ही प्रैक्टिकल एक्टिविटीज द्वारा बच्चों को कॉन्फिडेंस बिल्डिंग, मेमोरी स्किल, टीम वर्क लीडरशिप भी सिखाई गई। तीन दिवसीय शिविर मे बच्चों को अनुशासन सिखाने के लिये प्रतिदिन मैडिटेशन का अभ्यास भी कराया गया।
शिविर के अंतिम दिन बच्चों को हैल्थी खानपान हेतु प्रेरित करने के लिए फायरलेस कुकिंग सिखाई गई, जिसका बच्चों ने भरपूर आनंद लिया। बच्चों और अभिभावकों मे कैंप को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला।बच्चों ने अगले कैंप के आयोजन के लिए सिफारिश की, जिसके लिए उन्होंने जो मूल्य शिविर मे सीखे, उनको पालन करने का वायदा किया। सेवा केंद्र प्रभारी और शिविर की आयोजिका बी के शकुंतला दीदी ने अंतिम दिन सभी बच्चों को परमात्मा आशीर्वाद के साथ प्रसाद और उपहार भी वितरित किए।