राजपूत समाज के मेधावी छात्रों को किया जाएगा सम्मानित
टीम एक्शन इंडिया
राजकुमार प्रिंस
करनाल। राजपूत सभा ने फैसला लिया है कि वर्ष 2023-24 में राजपूत समाज के जिन बच्चों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इसे लेकर करनाल के महाराणा प्रताप स्मृति भवन में राजपूत सभा की एक बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
राजपूत सभा के प्रधान डॉक्टर नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ग्रामीण परिवेश में जिन छात्र-छात्राओं के 85 प्रतिशत या इससे ज्यादा अंक हैं और शहरी क्षेत्र में 90 प्रतिशत या इससे ज्यादा अंक है, ऐसे छात्र-छात्राएं 10 जुलाई तक अपने नंबरों से संबंधित सर्टिफिकेट करनाल के सेक्टर 8 स्थित महाराणा प्रताप भवन में पहुंचा दें। 10 जुलाई के बाद किसी भी छात्र का सर्टिफिकेट नहीं लिया जाएगा। इससे पहले ही अपने दस्तावेज भिजवाएं।
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी समाज के मेधावी विद्यार्थियों और उत्कृष्ट खिलाडिों को सम्मानित किया जाता था, लेकिन कोविड के चलते पिछले दो वर्ष से यह सम्मान समारोह नहीं हो पाया था।राजपूत सभा की बैठक में निर्णय लिया गया कि इस परंपरा को आगे बढ़ाया जाएगा।
बैठक में चर्चा की गई कि महाराणा प्रताप भवन के प्रांगण में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाई जाएगी, इसके लिए प्रयास चल रहे हैं।
इस अवसर पर सभा के महासचिव बृजपाल राणा एडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह चौहान, दीपक कैरवाली, रामपाल आराईपूरा, तेजपाल बीजना, कंवरपाल राणा, एडवोकेट मानसिंह उपलाना, प्रेस सचिव बिशपाल राणा, भूप सिंह राणा, प्रदीप पधाना, दीपक राजौंद, गौरव राणा अरडाना सहित राजपूत सभा के सदस्य मौजूद रहे।