योग गुरु दिनेश गुलाटी के जन्मदिवस पर योग कक्षा में मनाया जश्न
टीम एक्शन इंडिया
राजकुमार प्रिंस
करनाल। मेरा मिशन स्वस्थ भारत के संचालक दिनेश गुलाटी के जन्मदिवस पर योग कक्षा सेक्टर 12 में सभी शिक्षकों, सह शिक्षिकों और टीम के सदस्यों ने मिलकर फव्वारा पार्क सेक्टर में धूमधाम से उनका जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर प्रीति गुलाटी भी मौजूद रही। सभी ने केक काटते हुए अपनी शुभकनाएं दी।
साधकों का उत्साह भी देखते ही बनता था। कार्यक्रम में मिशन की सभी कक्षाओं के शिक्षक और योग साधक मौजूद रहे। जन्मदिन के अवसर पर उत्सव सा माहौल रहा। सभी ने उल्लास पूर्वक भाग लिया और उन्हें फूलों के गुलदस्ते भेंट किए और उनका स्वागत किया। सभी ने अपने विचार सांझा किए।
योग शिक्षिका नीलम बटला ने कहा कि योग कि जो अलख दिनेश गुलाटी ने जगाई है, वह हमेशा प्रचंड रहे और अधिक से अधिक लोग योग से जुड़ते रहें। शिक्षिका वीना धीर ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिनेश गुलाटी जिस तरह निस्वार्थ भाव से समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं, वह बहुत कम लोग कर पाते हैं। उनके निर्देशन में केवल योग दिवस ही नहीं, बल्कि हर दिन योग दिवस की तरह मनाया जाता है।
गेहूं एवं ज्वार अनुसंधान केंद्र के पूर्व निदेशक डॉक्टर ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि समाज को स्वस्थ रखने में उनका महत्वपूर्ण योगदान है और जिस संकल्प और दृढ़ निश्चय से भी काम करते हैं, वह निस्संदेह ही सराहनीय है। शिक्षिका वीना सेठ ने कहा कि दिनेश गुलाटी चांद सूरज की रोशनी की तरह योग की चमक को फैलाते रहे हैं और इसी तरह लोगों को रास्ता दिखाते रहें।
योग शिक्षक ने अपने गानों के माध्यम से उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी। इसके अतिरिक्त मिशन के अन्य शिक्षकों ने भी उन्हें बधाई संदेश दिए। उनके निरंतरता और जुनून की तारीफ करते हुए कहा कि योग द्वारा समाज सेवा का महान कार्य कर रहे हैं। आधुनिकता के इस समय में भी योग के महत्व को समझा रहे हैं।
उन्होंने घर-घर तक योग को पहुंचाया है। मिशन के सभी शिक्षकों ने उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी और उनके दीर्घायु, कामयाबी और सफलता की कामना की। तरावड़ी के शिक्षक मनोज कामरा की अगुवाई में वहां की टीम ने बहुत सुंदर योग की प्रस्तुति दी।
ऊंचा समाना से पवन सैनी और उनकी टीम के बच्चों ने योग का बेहतरीन प्रदर्शन किया । दिनेश गुलाटी ने कहा कि उनका यह मिशन लगातार जारी रहेगा, जब तक कि समाज का हर व्यक्ति स्वस्थ न हो जाए।