दिल्ली

‘आत्मनिर्भर हरियाणा के लक्ष्य की ओर बढ़ने में सहायक सिद्ध होगा बजट’

सोनीपत/संजीव कौशिक
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने गुरूवार को मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए गए हरियाणा आम बजट को अंत्योदय उत्थान बजट की संज्ञा देते हुए बजट का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस बजट में अंत्योदय परिवारों के लिए अनेक घोषणाएं की है, जिससे उनकी वार्षिक आय में बढ़ोतरी हो सकेगी। पूर्व मीडिया सलाहकार ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पेश किया गया 2023-25 का राज्य बजट आत्मनिर्भर हरियाणा के लक्ष्य की और अधिक तेजी से आगे बढने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य को आत्मनिर्भर बनाने के लिए छोटे व्यापारियों को बहुत बड़ा योगदान होता है। क्योंकि लोगों के जीवन में प्रयोग होने वाली सभी छोटी चीजे यही छोटे व्यापारी विकसित करते हैं। सरकार ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने स्ट्रीट वेंडर्स, छोटे कारोबारियों और छोटे व्यापारियों, जिनका वार्षिक कारोबार एक करोड़ 50 लाख रुपए तक है, ऐसे सभी व्यापारियों को प्राकृतिक आपदा या आग के कारण हुए नुकसान के लिए मुआवजा प्रदान करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना की शुरूआत करने का निर्णय लिया है जो 01 अप्रैल 2023 से शुरू हो जाएगाी।
श्री जैन ने कहा कि बजट में 1.80 हजार रुपए तक की वार्षिक आय वाले परिवारों के सदस्यों को सुरक्षा देने के लिए दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना को शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इस योजना के तहत हरियाणा सरकार मृत्यु या स्थायी दिव्यांगता के समय व्यक्ति की आयु के आधार पर सहायता प्रदान करेगी। प्रस्तावित सहायता 06 वर्ष की आयु तक एक लाख रुपए, 06 वर्ष से अधिक और 18 वर्ष तक 02 लाख रुपए, 18 वर्ष से अधिक और 25 वर्ष तक 03 लाख रुपए, 25 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष तक 05 लाख रुपए और 40 वर्ष से 60 वर्ष की आयु तक 02 लाख रुपए होगी। इस लाभ में 18 से 40 वर्ष की आयु वर्ग में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मिलने वाली 02 लाख रुपए की राशि भी शामिल होगी।
पूर्व मीडिया सलाहकार ने कहा कि हरियाणा सरकार ने चीनी मिलों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मिलों में 690 केएलपीडी क्षमता के एथेनॉल संयंत्र लगाने के लिए सहायता राशि देने का निर्णय लिया है।
जो तीन वर्षों की अवधि में 1200 करोड़ रुपए है। उन्होंने कहा कि गांवों में युवाओं के खेलने के लिए और महिलाओं व बुजुर्गों को व्यायाम व अन्य स्वास्थ्य क्रियाएं करने के लिए एक शांत माहौल प्रधान करने के लिए हरियाणा सरकार ने प्रदेश की ग्राम पंचायतों में एक हजार नए पार्क व व्यायामशालाएं बनाने के लिए बजट में की घोषणा की गई है।
श्री जैन ने कहा कि बजट में आंगनवाड़ी कार्यकतार्ओं, आंगनवाड़ी सहायिकाओं, आशा कार्यकतार्ओं, चौकीदारों, मध्याह्नद्द भोजन कार्यकतार्ओं, ग्रामीण सफाई कर्मचारियों और नंबरदारों के परिवारों को 125 रुपए प्रति माह के मामूली योगदान करने पर चिरायु-आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने का प्रावधान किया गया है, जिससे अब राज्य की 54 प्रतिशत से अधिक आबादी को स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जा सकेगा। इसके अलावा हरियाणा सरकार ने बजट में कोई नया कर लागु नहीं किया है और सामाजिक पेंशन को भी 2500 से बढ़ाकर 2750 किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button