शाजापुर में श्रीराम सायं फेरी पर पथराव करने वालों के मकानों पर चला बुलडोजर
शाजापुर
शाजापुर में श्रीराम सायं फेरी पर पथराव करने वाले आरोपितों के घरों को ध्वस्त कर दिया गया। इन घरों के अवैध निर्माण को बुलडोजर की मदद से गिरा दिया गया।
इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। किसी भी स्थिति से निपटने को लेकर पूरी तैयारी रखी गई। मौके पर एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार, एडिशनल एसपी और टीआई के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। क्षेत्र में बैरिकेडिंग भी कराई गई है।
उल्लेखनीय है कि नगर में श्रीराम सायं फेरी पर सोमवार रात को पथराव की घटना हुई थी। इसके बाद मंगलवार को शहर में फिर धूमधाम से सायं फेरी निकाली गई थी।
इस फेरी में हजारों लोग शामिल हुए और श्रीराम नाम कीर्तन करते हुए निकले थे। फेरी के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने को लेकर तैयार रहा।
फेरी शहर के आजाद चौक से प्रारंभ हुई और मां राजराजेश्वरी मंदिर पर संपन्न हुई।सोमवारिया क्षेत्र स्थित महिला थाने के पीछे मुस्लिम बाहुल्य इलाके में सोमवार रात को प्रभातफेरी पर पथराव के बाद लोगों में खासा आक्रोश है।