दिल्ली

बस हो या मेट्रो… नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड से करें सफर

नई दिल्ली/टीम एक्शन इंडिया
दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और क्लस्टर बसों में जल्द ही नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) से यात्रियों को सफर का मौका मिलेगा। दिल्ली की सड़कों पर चलने वाली बसों में डिजिटल टिकटिंग की सुविधा शुरू करने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। इसके लागू होने से सभी बसों में नई इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन (ईटीएम) का इस्तेमाल किया जाएगा। दिल्ली की करीब 7400 बसों में एनसीएमसी की सुविधा शुरू करने के लिए नई ईटीएम लगाई जाएंगी। तीन महीने के अंदर एनसीएमसी कार्ड का इस्तेमाल बसों के साथ-साथ मेट्रो में भी किया जाएगा। एनसीएमसी कार्ड के लागू होने से यात्रियों को टिकट के लिए खुले पैसे रखने की चिंता रहेगी और न ही टिकट के लिए बार बार नकद भुगतान करना होगा। कार्ड के जरिये आॅनलाइन भुगतान कर बसों में सफर की सुविधा मिलने से यात्रियों की परेशानी काफी कम हो जाएंगी। दिल्ली सरकार जल्द ही दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मोडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआईएमटीएस) की तरफ से चलाई जा रही क्लस्टर बसों में डिजिटल टिकटिंग प्रणाली को नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) के लिए तैयार कर रहा है। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य मैन्युअल टिकटिंग प्रक्रिया को समाप्त कर, डिजिटल या संपर्क रहित टिकटिंग सुविधा मुहैया करना है। डिजिटल टिकटिंग समाधान के लिए परिवहन विभाग अलग अलग रूटों पर अध्ययन कर रहा है। जारी टेंडर में 7400 बसों के लिए इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन (ईटीएम) की आपूर्ति संचालन शामिल है। इसमें नकद भुगतान के बजाय टिकट खरीदने के लिए स्मार्ट कार्ड या एनसीएमसी कार्ड का प्रावधान भी शामिल है।
आॅनलाइन टिकट बुक करने पर 10 फीसदी छूट: डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने के लिए डीटीसी की बसों के टिकट आॅनलाइन बुक करने पर 10 फीसदी की छूट दी जा रही है। इसके साथ ही फिलहाल वन दिल्ली और चार्टर ए से भी बसों में सफर करने के लिए टिकट खरीदने की सुविधा है। एनसीएमसी लागू होने से यात्रियों को डिजिटल टिकटिंग के लिए कई तरह के टिकट और दैनिक पास खदीदने की भी सुविधा होगी। महिलाओं को बसों में निशुल्क सफर के लिए ईटीएम से पिंक टिकट भी ईटीएम से जारी किए जा सकेंगे।
एप के साथ कर सकेंगे कार्ड का भी इस्तेमाल: दिल्ली की बसों में चार्टर एप और वन दिल्ली एप से आॅनलाइन टिकट खरीदने की सुविधा है। संभावना जताई जा रही है कि अगले दो-तीन महीने में दिल्ली की सभी बसों में एनसीएमसी कार्ड चलने लगेंगे। हालांकि, डीटीसी की बसों में फिलहाल डिजिटल भुगतान की सुविधा नहीं है और पुरानी बसों में एनसीएमसी की सुविधा देने के लिए जरूरी बदलाव भी करना होगा।
खास बात यह होगी कि एनसीएमसी कार्ड का इस्तेमाल बसों के साथ साथ मेट्रो में भाी किया जा सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button