खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर नजर रखने के लिए लगाए जाएं कैमरे : उपायुक्त
टीम एक्शन इंडिया/ कुल्लू/ श्याम कुल्वी
उपायुक्त ने कहा कि अपशिष्ट पदार्थ की स्त्रोत पर ही पृथक्करण करने हेतु उचित कदम उठाएं तथा उन सभी जगह को जहां लोग कूड़ा फेंकते हैं स्वच्छ रखने के लिए प्रयास करें ताकि लोग खुले में कूड़ा फेंकने की आदत को रोक सकें।नगर परिषद कुल्लू की ओर से जानकारी दी गई कि कुल्लू में नगर परिषद क्षेत्र से एकत्रित होने वाले कूड़े के उचित निष्पादन के लिए 3 टन क्षमता का कंपोस्टर व श्रेडर स्थापित किया जा रहे हैं जिससे यहां एकत्रित होने वाले कूड़े का उचित निष्पादन शीघ्र ही आरंभ किया जाएगा। उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट की कलेक्शन के लिए भी सभी नगर पंचायत में एक-एक दिन तय किए जाएं तथा लोगों को इस संबंध में जानकारी दी जाए ताकि वह निर्धारित दिन में इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट को निर्धारित स्थान पर २२२पहुंच सकें।उपायुक्त ने सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर सख़्ती से पाबंदी लगाने के लिए चालान करने के भी निर्देश दिए ताकि लोगों में इसके प्रयोग को बंद करने के प्रयासों को सफल किया जा सके।
उन्होंने लोगों द्वारा कूड़े की डंपिंग की जाने वाले स्थानों पर सिम कार्ड वाले कैमरा लगाने के भी निर्देश दिए ताकि खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर निगरानी रखी जा सके तथा इन सभी स्थानों पर साइन बोर्ड लगाने तथा उल्लंगना करने वालों पर जुमार्ना करने के भी निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि सभी ऐसे हॉटस्पॉट की पहले सफाई सुनिश्चित करें तथा उसके उपरांत लोगों को जागरूक करें की इन स्थानों पर पुन कूड़ा ना फेंका जाए।