थाना प्रभारी भजन जरियाल के नेतृत्व में चलाया गया अभियान
टीम एक्शन इंडिया/फ तेहपुर/विजय समयाल
थाना प्रभारी भजन जरियाल के नेतृत्व में चलाया गया अभियान कामयाब हो रहा है। रे पुलिस चौकी टीम लगातार अवैध रूप से फल फूल रहे कारोबार को खत्म करने में सफल हो रही है। पिछले कल पंचायत रियाली के गांव बेलीजट्टा में फल फूल रहे देशी शराब के कार्य को नेस्तनाबूद कर दिया। यहां जानकारी हेतु बता दे कि इस कार्यवाही में छह लाख मिलीलीटर कच्ची लाहन को नष्ट किया गया जानकारी के लिए बता दें कि पिछले दिनों में इसी प्रकार की कार्रवाई बेली जटा में रे पुलिस प्रशासन द्वारा की गई थी जिसमें कि 400000 मिलीलीटर का चालान को नष्ट किया गया था लेकिन उसके कुछ ही समय बाद अवैध कारोबारियों के एक बार फिर हौसले बुलंद हो गए हैं और एक बार फिर से 600000 मिलीलीटर का चालान को नष्ट किया गया है भजन जरियाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह के कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत हाल में बख्शा नहीं जाएगा