तहसील कल्न्याण अधिकारी महासंघ ने सचिव को बताई अपनी समस्याएं
चमन शर्मा
शिमला : हिमाचल प्रदेश तहसील कल्याण अधिकारी महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार के नेत्त्व में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सचिव एवं निदेशक किरण भड़ाना से अपनी मांगों को लेकर भेंट की। उन्होने सचिव एवं निदेश्क को बताया कि तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय में डाटा ऐंट्री आॅपरेटर की विशेष जरूरत है ताकि कार्यालय का रिकार्ड का सही परिप्रेक्ष्य में डॉक्युमेंटेशन किया जा सके। इसके अतिरिक्त तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय में रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरने का भी आग्रह किया गया।
इस मौेके पर हिमाचल प्रदेश कर द्वारा हाल ही में लॉन्च की गई इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के विषय में चर्चा की गई। महासंघ के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश की महिलाओं के कल्याण के लिए एक अति महत्वपूर्ण योजना की शुरूआत की है जिसमें प्रदेश की पात्र महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह सम्मान निधि के रूप में विभाग द्वारा प्रदान की जाएगी।
इस विषय में सभी तहसील कल्याण अधिकारियों के कार्यालय मेंमहिलाओं के आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं।उन्होने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के सभी तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय में केवल तीन स्वीकृत पद है इनमें से अधिक अधिकतर पद खाली चल रहे हैं एवं कई अधिकारियों के पास अतिरिक्त कार्यभार चल रहा है। ऐसी स्थिति में हजारों की संख्या से प्राप्त होने वाले आवेदनों की रिकॉर्ड कीपिंग, छंटनी, सत्यापन इत्यादि करना एक कठिन कार्य बन चुका है। कार्यालय में पर्याप्त स्टाफ न होने के कारण सरकार की योजनाओं को सही परिप्रेख्य में कार्यान्वित करने में कठिनाई पेश आ रही है।
अध्यक्ष ने बताया कि महासंघ शीघ्र ही अपनी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री महोदय से भी मुलाकात करेगा। सचिव एवं निदेशक ने तहसील कल्याण अधिकारी महासंघ की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।