नोएडा के बाबा बालक नाथ मंदिर के पास कार में लगी आग, टला बड़ा हादसा
टीम एक्शन इंडिया/नोएडा।
फेज-3 कोतवाली क्षेत्र के बाबा बालक नाथ मंदिर के पास मंगलवार दोपहर को एक कार में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, आॅल्टो कार की एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। सूचना पर आनन-फानन में पहुंची फायर सर्विस यूनिट ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। गनीमत यह रही है कि इसमें कोई जनहानि नही हुई है। आग लगने के चलते कुछ देर के लिए ट्रैफिक बाधित हुआ। हालांकि अब यातायात सुचारू रूप से संचालित हो रहा है। सड़क हादसे में घायल की उपचार के दौरान मौत
नोएडा के सेक्टर-39 कोतवाली में गिझौड़ के राजा बाबू झा ने शिकायत दी है कि बीते दिनों उसका भाई राकेश कुमार झा ड्यूटी पूरी कर बाइक से घर लौट रहा था। सेक्टर-36 के पास अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसकी बाइक में टक्कर मारकर घायल कर दिया। उपचार के दौरान घायल की मौत हो गई पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों की दी जानकारी यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल द्वारा प्रचार-प्रसार वाहनों पर एलईडी के माध्यम से जगतफार्म, एलजी गोलचक्कर, परीचौक, मकोडा गोलचक्कर, तिलपता गोलचक्कर एवं देवला पर आमजन व वाहन चालकों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी दी गई। एसीपी ट्रैफिक पवन कुमार दीक्षा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सूरजपुर एवं मिहिर भोज इंटर कालेज दादरी में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व स्कूली वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर उनका पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। एसीपी श्यामजीत पर्मिला सिंह राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-39 में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देकर उनका पालन करने हेतु प्रेरित किया गया।
बोटनिकल गार्डन, सेक्टर-125, परीचौक, माडल टाउन, मेट्रो स्टेशन सेक्टर-51 व सेक्टर-52, सूरजपुर चौक, एलजी गोलचक्कर, सेक्टर-104, शाहबेरी में यातायात नियम का पालन करने के कमांड कंट्रोल सेंटर स्थित आइएसटीएमएस सीसीटीवी कैमरों के साथ स्थापित पीए सिस्टम की सहायता से आमजन एवं वाहन चालकों को यातायात के प्रति जागरुक किया गया। इस दौरान बिना हेलमेट के 3248, बिना सीट बेल्ट के 109, विपरीत दिशा के 378, तीन सवारी के 53, मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर 29, बिना डीएल के 43, दोषपूर्ण नंबर प्लेट पर 67, रेड लाइट का उल्लंघन करने पर 81, नो पार्किग के 455 सहित अन्य उल्लंघन पर 344 चालान किए गए। वहीं ध्वनि प्रदूषण के 13 व वायु प्रदूषण के 47 चालान किए गए। इस तरह कुल 4867 ई-चालान किए गए। नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 15 वाहनों को सीज किया गया।