हरियाणा
सेवा ट्रस्ट यूके द्वारा केसरी में प्रमाण पत्र समारोह का आयोजन
टीम एक्शन इंडिया/अम्बाला (मनीष कुमार)
सेवा ट्रस्ट यूके (भारत) द्वारा गांव केसरी में एनलाइट लाइफ आॅफ किड्स इन नीड के सहयोग से चल रहे निशुल्क डिजिटल ई-लर्निंग सैंटर में बच्चों को कम्प्यूटर ट्रैनिंग प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर ट्रस्ट चेयरमैन नरेश मित्तल केसरी ने बताया कि इस डिजिटल ई-लर्निंग सैंटर में आधुनिक तकनीक युक्त 10 कम्प्यूटर है, इस सैंटर में सिर्फ लडकियों को ही निशुल्क कम्प्यूटर ट्रैनिंग व कैरियर सम्बन्धित जानकारी दी जाती है। उन्होनें बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को एक लक्ष्य जरुर निर्धारित करना चाहिए कि हमें जीवन में क्या बनना है ताकि हम अपने लक्ष्य को हासिल कर सके। इस अवसर पर ई-लर्निंग सैंटर की अध्यापक पूनम, काजल, आरती देवी, सुखजीत कौर, महक, नेहा देवी, मुस्कान, कमलजीत कौर, दिशा और जस्तार केसरी मौजूद रहे।