रायपुर : छत्तीसगढ़ बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है.केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया. घोषणा पत्र को तैयार करने में बीजेपी को तीन महीने लगे.बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र नाम दिया है.जिसे मोदी जी की गारंटी के नाम से लॉन्च किया गया. मोदी की गारंटी की बड़ी बातें इस तरह है.इस घोषणापत्र में किसानों, महिलाओं और बेरोजगारों के लिए बड़ी घोषणाएं की गई है.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की घोषणाएं, मोदी गारंटी के नाम से घोषणापत्र जारी
बीजेपी ने बनाया छ्त्तीसगढ़ राज्य : बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता से जो वादा बीजेपी ने किया था.उसे पूरा किया. 1998 में अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश बनाने का वादा किया था.जिसे साल 2000 में बीजेपी की केंद्र सरकार बनते ही पूरा किया गया. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि प्रदेश की जनता के लिए बीजेपी ने काफी कुछ किया है.आज छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ की जनता से लाखों की संख्या में सुझाव मंगवाकर घोषणा पत्र जारी किया गया है.
बीजेपी के लिए घोषणा पत्र एक संकल्प : भारतीय जनता पार्टी का एक रिकॉर्ड है चुनाव घोषणा पत्र सिर्फ घोषणा पत्र नहीं होता है.हमारे लिए संकल्प पत्र होता है.बिना किसी विवाद के संकल्प पूरा करते हैं.ऐसे ही संकल्प के कारण छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की थी. छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना का उद्देय विकास से महरूम रह गए क्षेत्र को विकास के लिए आगे लाना था. 15 साल तक रमन सिंह के नेतृत्व में प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी. ये पंद्रह साल में छत्तीसगढ़ को बीमारु राज्य से विकासशील राज्य बनाया.
”पांच साल कांग्रेस की सरकार रही.फिर से चुनाव है.अबकी बार जनता परिवर्तन चाह रही है.बीमारु राज्य से हमने छत्तीसगढ़ को अच्छा राज्य बनाया है.लेकिन अब आने वाले पांच साल में हम प्रदेश को संपूर्ण विकसित राज्य बनाएंगे.”- अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री
छत्तीसगढ़ में बीजेपी के शासन में आई क्रांति : छत्तीसगढ़ राज्य में छात्रों, महिलाओं,बेराजगारों और किसानों के लिए कई सारी योजनाएं बीजेपी ने लाई.जिससे छत्तीसगढ़ का विकास हुआ.बिजली से लेकर हेल्थ केयर और डिजिटल क्रांति की शुरुआत बीजेपी के शासन में हुई.आदिवासी अंचलों में कॉलेजों की स्थापना हुई.सरगुजा और बस्तर में दो नए विश्वविद्यालय बनाए.दंतेवाड़ा और बस्तर के सुदूर क्षेत्र में शिक्षा की बयार बीजेपी शासन में पूरी हुई. रमन सिंह के शासन काल में मेडिकल कॉलेज दो से बढ़कर 11 हुए. इंजीनियरिंग कॉलेज 50 किए,आईटीआई 176, डेंटल कॉलेज 5,नर्सिंग कॉलेज 84, मैनेजमेंट कॉलेज 16 और पशु और कृषि कॉलेज 31 खोले गए.
भूपेश बघेल को फर्जी प्रचार करने में महारथ : भूपेश बघेल सिर्फ झूठा प्रचार करके वाहवाही लूट रहे हैं. फर्जी सीडी और पैन ड्राइव बनाकर लोगों को बदनाम कर रहे हैं. भूपेश बघेल की पांच साल की सत्ता में 2 हजार करोड़ का शराब घोटाला, प्रधानमंत्री अन्न योजना में करोड़ों का घोटाला, गोबर में घोटाला में किया है.13 सौ करोड़ का गोठान किया,600 करोड़ का पीडीएस घोटाला, 5000 करोड़ का महादेव एप घोटाला, पीएससी घोटाला, 700 करोड़ डीएमएफ घोटाला किया. पांच साल के अंदर 300 वादे किए जो पूरे नहीं हुए.और तो और घोटाले करने के बाद कहते हैं कि हमने विकास किया है.