‘मुख्यमंत्री राखी के पवित्र अवसर पर हिमाचल की महिलाओं 1500 देने की गारंटी को करें पूरा’
टीम एक्शन इंडिया/ शिमला/ चमन शर्मा
कांग्रेस की दस गारंटीयों में महिलाओं को 1500 देने की गारंटी पर भाजपा पार्षद कमलेश मेहता ने सरकार से मांग की हैं कि राखी के पवित्र अवसर पर महिलाओं को 1500 की गारंटी को पूरा कर राखी का तोहफ ा दिया जाए। उन्होंने कहा कि पूर्व में हमारी धूमल सरकार के समय महिलाओं को रक्षाबंधन, भैयादूज, करवा चौथ पर अवकाश और प्रदेश भर में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की गई थी। तदोपरान्त जयराम ठाकुर सरकार में महिलाओं को किराये में 50:की छूट दी गई। उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ महिलाओं को ठगने का कार्य न करें बहुत समय हो चूका हैं और पहली कैबिनेट में जिस बात को पूरा करने कि आपने बात की थी उस गारंटी को इस बार राखी पर पूरा कर दिया जाए। इस अवसर पर महिलाओं को मिला हुआ यह तोहफा जीवन भर याद रहेगा।
उन्होंने सरकार को चेताया आप महिलाओं को ठगने का प्रयास न करें क्यूंकि अपना हक़ हम बहने ले कर रहेंगे।