मुख्यमंत्री जय राम बुधवार को करेंगे थुनाग में नामांकन
मंडी। एक्शन इंडिया न्यूज
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर बुधवार 19 अक्तूबर को सराज विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। लगातार पांच बार यहां से विधायक रहे जय राम ठाकुर नामांकन से पहले जंजैहली के ऐतिहासिक कुथाह मेला मैदान में चुनावी जनसभ को संबोधित करेंगे।
भाजपा द्वारा जारी तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री दिल्ली से हैलीकाप्टर के माध्यम से आएंगे। सुबह 10 बजे से उनकी रैली शुरू होगी और दोपहर दो बजे के बाद सहायक चुनाव अधिकारी एसडीएम थुनाग के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
मंडी सदर से अनिल शर्मा 21 अक्तूबर को अपना पर्चा भरेंगे। वह सुबह 11 बजे एसडीएम सदर के कार्यालय में पर्चा दाखिल करेंगे। इससे पहले समखेतर में वह अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ विशाल वैंकट हाल में एकत्रित होंगे और वहां से जुलूस की शक्ल में उपायुक्त कार्यालय तक आएंगे।